रायबरेली03जनवरी25*एक किशोरी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर बाइक सवार घायल
महराजगंज (रायबरेली) महराजगंज बछरावां रोड पर सूरदास कूटी के पास सड़क पार कर रही एक किशोरी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर बाइक सवार घायल हो गया।
कोतवाली क्षेत्र के गांव सारीपुर के रहने वाले पंकज शर्मा 22 पुत्र शिव कुमार बाइक से अपनी मां की दवा लाने बछरावां जा रहे थे तभी महराजगंज बछरावां रोड पर सूरदास कूटी के पास अचानक से एक किशोरी सड़क पार करने लगी जिसे बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई इससे बाइक सवार पंकज जो हेलमेट लगाए थे उसका सीसा टूटकर उनके गाल में धंस गया इससे उन्हें गंभीर चोट आई है, सूचना पर पहुंची डायल 108 एम्बुलेंस की मदद से उन्हें सीएचसी लाया गया जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
More Stories
लद्दाख14मार्च25*कारगिल में 5.2 तीव्रता का भूकंप, जम्मू-कश्मीर में भी महसूस हुए झटके*
नई दिल्ली14मार्च25*सोना-चांदी ने बनाए नए रिकॉर्ड, चांदी 1,00,000 के पार, सोना 90,000 के करीब
कौशाम्बी13मार्च25*होली के पूर्व रात में कानून व्यवस्था का जायजा लेने सड़क उतरे डीएम एसपी*