मुम्बई01जुलाई*संवैधानिक पद पर रहते हुए हिंदुत्व धारण करने वाले जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध राजद्रोह का अपराध दर्ज किया जाए।*
(लोकतांत्रिक रिपाई के पैंथर डॉ. राजन माकणीकर की राय)
मुंबई: दि (संवाददाता) डेमोक्रॅटिक रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. राजन माकणीकर ने राय जतायी की, संवैधानिक पद पर रहते हुए हिंदुत्व धारण करने वाले जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध राजद्रोह का अपराध दर्ज किया।
पॅन्थर सम्यक योद्धा के संस्थापक महासचिव पैंथर डॉ. राजन माकणीकर ने कहा,
भारत का संविधान धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित होकर असंविधानिक गतिवीधिया करते हो
यह भारतीय संविधान का बहुत बड़ा अपमान है और इसे देशद्रोह माना जाना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे बेईमान जनप्रतिनिधियों को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
मीडिया के जरिए डॉ. राजन माकनीकर ने अपील की की, एक सतर्क नागरिक या संबंधित क्षेत्र के पुलिस अधिकारी को तत्काल हस्तक्षेप करना चाहिए और किसी भी पार्टी के जनप्रतिनिधि को माफ किए बिना किसी भी असंवैधानिक कृत्य पर अंकुश लगाना चाहिए, जिसने संवैधानिक पद पर रहते हुए किसी एक धर्म की गतिविधीयो बढावा देकर भारतीय संविधान का अपमान किया हो।
More Stories
अयोध्या23जुलाई25*मुहावरा बाजार में शराब की दुकानों के सामने वाहनों के खड़ा होने से लगता है रोज जाम,
कानपुर नगर23जुलाई25*वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कर 500 से अधिक विविध प्रजातियों के वृक्ष लगाये गए।
लखीमपुर खीरी23जुलाई25*मूकबधिर बच्चों की स्कूल चलो रैली