May 2, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रयागराज01जुलाई*राजस्व कर्मियों के मनमानी के कारण बढ़ रहे जमीनी विवाद

प्रयागराज01जुलाई*राजस्व कर्मियों के मनमानी के कारण बढ़ रहे जमीनी विवाद

प्रयागराज01जुलाई*राजस्व कर्मियों के मनमानी के कारण बढ़ रहे जमीनी विवाद

व्यक्तिगत रंजिश में पद का दुर्पयोग कर रहा लेखपाल

कोरांव प्रयागराज तहसील कोरांव अंतर्गत विभिन्न गांवों में राजस्व कर्मियों एवं अन्य सक्षम अधिकारियों के शिथिलता और लापरवाही के कारण जमीनी विवादों में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है यहां तक की छोटी-छोटी विवादों में भी लोगों की भारी भीड़ तहसील एवं थानों पर देखी जा रही है जिसके कारण आमजन में शासन एवं प्रशासन के प्रति उदासीनता व्याप्त हो रहा है ऐसा ही एक मामला ग्राम सभा धांव में भी देखने में आ रहा है उल्लेखनीय है कि हरिश्चंद्र सिंह पटेल पुत्र रामधनी सिंह पटेल जोकि गैर जनपद में बतौर शिक्षक तैनात है और परिवार सहित जिले पर ही निवास करते हैं वह अपने पैतृक भूमि पर सुरक्षा की दृष्टि से घर के चारों ओर बाउंड्री वाल का निर्माण करवा रहे हैं जिस पर गांव के ही इंद्रेश सिंह पटेल पुत्र वासुदेव सिंह पटेल जोकि स्थानीय तहसील क्षेत्र में ही कार्यरत है और लेखपाल संघ का अध्यक्ष है पद का दुर्पयोग करते हुए उक्त निर्माण कार्य में व्यवधान उत्पन्न कर रहा है जबकि आरोप है कि शिक्षक अपनी भूमि में निर्माण कार्य करा रहा है बावजूद इसके उक्त लेखपाल सरहंग वश नवीन परती भूमि दर्शा कर निर्माण कार्य रुकवा रहा है वही शिक्षक का कथन है की यदि नवीन परती भूमि है तो इसकी पैमाईश निष्पक्ष रूप से हो जानी चाहिए।इस प्रकरण की शिकायत पीड़ित शिक्षक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री एवम राजस्व परिषद के सचिव से भी शिकायत की है तथा शिक्षक का आरोप है की उक्त लेखपाल गैर कानूनी ढंग से स्थानीय होते हुए भी स्थानीय तहसील में की तैनाती करा ली है जिससे गलत कार्यों में संलिप्त रहता है और अपने पद का दुर्पयोग कर रहा है।
ऐसे ही कई मामले है जहां पर उक्त लेखपाल कई जगह मनमानी एवम पक्षपात पूर्ण कार्यवाही से कस्तकारो को परेशान कर रखा है वहा के लोगो द्वारा भी जिलाधिकारी प्रयागराज के यहां इसे अन्य तहसील में स्थानांतरण करने की मांग की गई है।

About The Author