मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिर्पोट यूपी आजतक
मिर्जापुर28मार्च24*कमिश्नरी बार एसोसिएशन में होली मिलन समारोह मनाया गया*
आज दिनांक 28/03/2024 को कमिश्नरी बार एसोसिएशन के संरक्षक मंडल के दिशा निर्देश में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि डा०श्री विश्राम अपर आयुक्त (प्रशासन) विंध्याचल मंडल मीरजापुर के द्वारा सभी अधिवक्ताओं को अबीर गुलाल व गले लगाकर एवं मुख्य अतिथि द्वारा होली गीत गाया और सभी को शुभकामनाएं व बधाई दी इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कमिश्नरी बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष लव शुकला व संचालन सचिव सौरभ श्रीवास्तव ने किया इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता गंगा प्रसाद यादव, कृपाशंकर मिश्रा,शम्भू नाथ त्रिपाठी,ओम नारायण मिश्रा, सचऊ राम यादव, संतोष तिवारी , राजीव कुमार यादव , जयेश पटेल अंजनी द्विवेदी, रोहित पांडेय , विमल चन्द्र व विनय दुबे आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे!
More Stories
*आज का राशिफल*06 जुलाई 2025 , रविवार*
नई दिल्ली06जुलाई25*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*