मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर:1 जनवरी 25 *सेल्फी पॉइंट का किया उद्घाटन*
मीरजापुर नगर के कटरा थाना क्षेत्र के शास्त्री सेतु (पक्का पुल) पर नगर पालिका द्वारा नवनिर्मित सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने किया।उन्होंने इस सेल्फी पॉइंट को नगरवासियों के सेवा के लिए समर्पित किया।उन्होंने कहा कि मेरे प्रिय नगरवासी अपने परिवार,इष्ट मित्र के साथ सेल्फी प्वाइंट का लुफ्त उठाकर आनंदित हो सकेंगे।इस मौके पर वार्ड के सभासद धीरज सोनकर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
More Stories
कौशाम्बी13मार्च25*होली के पूर्व रात में कानून व्यवस्था का जायजा लेने सड़क उतरे डीएम एसपी*
सहारनपुर13मार्च25*नेशनल पब्लिक स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय उमा शर्मा की पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया एवं गरीबों को कराया भोजन*
मथुरा13मार्च25*मथुरा में होलीगेट की होली में जमकर बरसा रंग, आधी रात तक झूमे हजारों लोग