July 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्ज़ापुर15नवम्बर24*धूमधाम से माना डैफोडिल्स संकट मोचन का वार्षिकोत्सव "अस्तित्व"*

मिर्ज़ापुर15नवम्बर24*धूमधाम से माना डैफोडिल्स संकट मोचन का वार्षिकोत्सव “अस्तित्व”*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

मिर्ज़ापुर15नवम्बर24*धूमधाम से माना डैफोडिल्स संकट मोचन का वार्षिकोत्सव “अस्तित्व”*

 

विद्यालय का वार्षिक उत्सव विद्यालय की उन्नति और प्रगति का परिचायक है । विद्यार्थियों की प्रतिभा योग्यता और कुशलता के मूल्यांकन का दिन है। योग्य और प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत और सम्मानित करने का दिन है। इसलिए सभी शिक्षण संस्थाएं चाहे वे विद्यालय हो या महाविद्यालय अपना वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाते है।
मिर्जापुर डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल संकट मोचन शाखा का वार्षिक समारोह लोहिया तालाब शाखा के प्रांगण में मनाया गया ।
विद्यालय की चेयरपर्सन डॉ टी भाटिया, अपराजिता सिंह डायरेक्टर, अमरदीप सिंह डायरेक्टर, काशिका सिंह, प्रेरणा तिवारी एकेडमिक हेड , बनर्जी प्रिंसिपल, एडीएम वित्त राजस्व शिव प्रताप शुक्ला और नेहा शुक्ला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुपरीटेंडेंट आफ पुलिस अभिनंदन सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी एकता सिंह की उपस्थिति रही तथा गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में एडीएम शिव प्रताप शुक्ला एवं उनकी पत्नी नेहा शुक्ला की उपस्थिति रही ।इसके अतिरिक्त वार्षिक उत्सव में अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे ।जिनका कि सम्मान स्कूल की डायरेक्ट अपराजिता सिंह व अमरदीप सिंह द्वारा किया गया। दीप प्रज्वलित करने के पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत वेलकम सॉन्ग के द्वारा की गई ,इंग्लिश और हिंदी ग्रुप सॉन्ग बच्चों के द्वारा प्रदर्शित किया गया आर्केस्ट्रा के बच्चों ने भी अपना प्रदर्शन बखूबी निभाया। नर्सरी से एलजी तक के बच्चों द्वारा डांस, कथक डांस हर हर गंगे पंचतत्व योग, नेचर ब्यूटी हिंदी और इंग्लिश स्किट और शिव तांडव पर आधारित नृत्य ने सभी के मन को मोह लिया।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.