संवाददाता लवकुश शर्मा की रिपोर्ट न्यूज यूपीआजतक
मथुरा7सितम्बर24*सोशल मीडिया व फोन पर विधायक को जान से मारने की धमकी देने वाले अभियुक्त गिरफ्तार ।*
दिनांक 24.08.2024 व 25.08.2024 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा माननीय मांट विधायक श्री राजेश चौधरी को सोशल मीडिया व फोन के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी गयी । उक्त घटना के सम्बन्ध में माननीय मांट विधायक श्री राजेश चौधरी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 590/2024 धारा 352/351(4) बी.एन.एस. व 67 आई.टी. एक्ट पंजीकृत किया गया ।
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय* द्वारा घटना का अतिशीघ्र सफल अनावरण करने, घटना में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु आदेश-निर्देश निर्गत किये ।
थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा दिनांक 09.07.2024 को घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त विकास कुमार पुत्र रामबचनराम निवासी ग्राम राम नगर कुकरौछी पोस्ट बैजाबरी थाना रौनापार जिला आजमगढ़ उम्र करीब 20 वर्ष को मय घटना में प्रयुक्त मोबाइल वीवो सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त विकास कुमार उपरोक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार शुदा अभियुक्त नाम व पता:–*
विकास कुमार पुत्र रामबचन राम निवासी ग्राम राम नगर कुकरौछी पोस्ट बैजाबरी थाना रौनापार जिला आजमगढ़ उम्र करीब 20 वर्ष ।
*अभियुक्त की गिरफ्तारी का स्थान,दिनांक व समयः-*
थाना कोतवाली जनपद मथुरा, दिनांक 09.07.2024,समय 13.15 बजे ।
*अभियुक्त विकास कुमार उपरोक्त से बरामदगी का विवरण:-*
मोबाइल वीवो Y12G माडल V2068 रंग स्काई ब्लू जिसमें प्रथम 9616765749 व सिम द्वितीय 7080366263
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त विकास कुमार उपरोक्त:-*
मु0अ0सं0 590/2024 धारा 352/351(4) बी.एन.एस. व 67 आई.टी. एक्ट थाना कोतवाली जिला मथुरा ।
*अभियुक्त विकास कुमार उपरोक्त की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों के नाम:-*
1.निरीक्षक अपराध श्री अमित चौहान थाना कोतवाली जनपद मथुरा
2.उ0नि0 श्री नितिन त्यागी (चौकी प्रभारी बंगाली घाट) थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।
3.है0का0 211 बबनेश थाना कोतवाली जनपद मथुरा ।
4.है0का0 गोपाल सर्विलांस जनपद मथुरा ।
More Stories
लखनऊ23दिसम्बर24*मोहनलालगंज कस्बे में बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध रसोई गैस का काला कारोबार*
सोनीपत23दिसम्बर24*पत्नि से तलाक के बाद सास की गर्दन काटकर पत्नि के प्रेमी को थमाई… अब पकड़ा गया एक्स दामाद
दिल्ली23दिसम्बर24*’गुलाब भारत सम्मान-2024′ में किया गया विशिष्ट एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान