मथुरा27दिसंबर25* एक अभियुक्त चोरी का एटीएम कार्ड, अवैध तमन्चा, कारतूस एवं 520/- रूपये सहित गिरफ्तार
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
थाना वृन्दावन पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 27.12.2025 को मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त लोकेश पुत्र चन्दर निवासी फालेन थाना कोसीकलां जनपद मथुरा उम्र करीब 22 वर्ष को गुरुकुल मेन रोड से करीब 30 कदम की दूरी पर राजपुर को जाने वाले कच्चे रास्ते पर बने गुम्बद के पास से एक चोरी का एटीएम कार्ड, एक अवैध तमन्चा व कारतूस एवं 520/- रूपये के साथ किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बरामदगी में आधार पर थाना वृन्दावन पर मु0अ0सं0 729/2025 धारा 317(5)BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता–*
लोकेश पुत्र चन्दर निवासी फालेन थाना कोसीकलां जनपद मथुरा उम्र करीब 22 वर्ष ।
*अभियुक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय–*
गुरुकुल मेन रोड से करीब 30 कदम की दूरी पर राजपुर को जाने वाले कच्चे रास्ते पर बने गुम्बद के पास से, दिनांक 27.12.2025 समय 00.40 बजे ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का आपराधिक इतिहास का विवरण–*
1.मु0अ0सं0 729/2025 धारा 317(5)BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
2.मु0अ0सं0 649/2019 धारा 420 भादवि थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
3.मु0अ0सं0 75/2023 धारा 379/411/420 भादवि थाना कोसीकला जनपद मथुरा ।
4.मु0अ0सं0 117/2025 धारा 303(2)/317(2)/317(5) बीएनएस थाना कोसीकला जनपद मथुरा ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बरामदगी का विवरण–*
1.एक अवैध तमन्चा व एक जिन्दा कारतूस।
2.एक चोरी का एटीएम कार्ड GLOBAL SBI 4591560499221612 धारक FULJEET GIRI.
3.520/- रुपये ।
*अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण–*
1.प्र0नि0 संजय कुमार पाण्डेय थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 रजत दुबे थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
3.है0का0 1086 बृजेश कुमार थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
4.का0 2212 सतेन्द्र कुमार थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।
5.का0 1118 विकाश बाबू थाना वृन्दावन जनपद मथुरा ।

More Stories
उन्नाव 18 जनवरी 26**परिवार परामर्श केन्द्र व महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयासों से पति-पत्नी के 26 विवादित जोड़ो की सकुशल की गयी विदाई*
कौशाम्बी 18 जनवरी 26**आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 1253 मरीजों का चिकित्सको द्वारा किया गया उपचार*
कौशाम्बी 18जनवरी 26**युवा और किसान विरोधी है भाजपा सरकार ~ विजय प्रकाश*