November 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा24नवम्बर24*चोरी की बाइक समेत दो गिरफ्तार

मथुरा24नवम्बर24*चोरी की बाइक समेत दो गिरफ्तार

मथुरा24नवम्बर24*चोरी की बाइक समेत दो गिरफ्तार

मथुरा से लक्ष्मी शर्मा की खास खबर यूपी आजतक 

मथुरा । प्रभारी निरीक्षक थाना जैंत ने मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी नियति पवन कुमार चौहान के सहयोग से सुदामा विहार कॉलोनी कट के समीप से रविवार को चोरी की एक सिल्वर कलर की एच एफ डीलक्स मोटरसाइकिल और दो चाकू समेत रामकिशन,छोटे लाल पुत्रगण मोहर सिंह निवासी शांति नगर कॉलोनी छरोरा को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक थाना जैंत अश्वनी कुमार ने बताया कि दोनों अभियुक्तों को चालान करने के बाद न्यायलय में पेश कर दिया गया है।

Taza Khabar