मथुरा24जनवरी25*कम्पनी में कैश चोरी वाले दो अभियुक्तगण को मय माल के साथ गिरफ्तार।
मथुरा से रिपोर्टर सतीश कुमार की खास खबर यूपीआजतक
*मथुरा24जनवरी25* श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा महोदय द्वारा चलाये गये अभियान में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर, श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय मथुरा के कुशल निर्देशन में तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी महोदय के नेतृत्व में थाना हाईवे जनपद मथुरा क्षेत्रान्तर्गत चोरी करने वाले अभियुक्तगणों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना हाईवे पुलिस द्वारा एक टीम गठित की गई । बीएनएस में (DELHIVERY) कम्पनी में रूपये चोरी करने वालें अभियुक्तगण 1.गोविन्द पुत्र गजेन्द्र सिंह निवासी गांव सतोहा थाना हाईवे जनपद मथुरा उम्र करीब 23 वर्ष 2.कैलाश शर्मा पुत्र पण्डित श्रीचन्द शास्त्री निवासी पूनम बिहार कालौनी थाना हाईवे जनपद मथुरा उम्र करीब 22 वर्ष को मय माल (चोरी के 337350/- रूपये तीन लाख सैंतीस हजार तीन सौ पचास रूपये) व 02 अदद तमंचा .315 बोर नाजायज व 02 अदद कारतूस .315 बोर के साथ पाली खेडा चौराहे से समोला टीला जाने वाले रोड से करीब 50 मीटर आगरे पाली खेडा की तरफ थाना हाईवे जनपद मथुरा से दिनांक 23/01/2025 समय करीब 23.15 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
More Stories
कौशाम्बी13मार्च25*होली के पूर्व रात में कानून व्यवस्था का जायजा लेने सड़क उतरे डीएम एसपी*
सहारनपुर13मार्च25*नेशनल पब्लिक स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय उमा शर्मा की पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया एवं गरीबों को कराया भोजन*
मथुरा13मार्च25*मथुरा में होलीगेट की होली में जमकर बरसा रंग, आधी रात तक झूमे हजारों लोग