मथुरा02मई2023*31 मई 2023 दिन बुधवार मातेश्वरी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती।
संवाददाता मुकेश कुमार धनगर यूपी आजतक।
मथुरा जनपद में सबसे सर्वश्रेष्ठ मातेश्वरी अहिल्याबाई होलकर की 298 वी जयंती में सर्वश्रेष्ठ होने का सबसे पहला बिंदु यह उजागर हो रहा है कि महारानी अहिल्याबाई होलकर की जयंती में सर्व समाज के लोग एकत्रित हुए जैसे ब्राह्मण, सैनी एवं धनगर समाज। सभी ने एकजुट होकर मातेश्वरी अहिल्याबाई होलकर को सादर नमन किया और उनकी आरती उतारी । अहिल्याबाई होलकर, महाराणा प्रताप, भीमराव अंबेडकर, लक्ष्मी बाई,अवंती बाई इत्यादि यह सभी महापुरुष एवं महान विभूतियां है जो यदा-कदा ही मनुष्य रूप में अवतरित होती हैं। इनको किसी एक जाति विशेष तक ही सीमित नहीं रखना चाहिए क्योंकि इन्होंने एक जाति के लिए नहीं वरन् सभी समाज के विकास एवं उद्धार के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया था। इसलिए यह सर्व समाज के ही पूज्यनीय कहलाते हैं। ऐसे सर्वसम्मति से सर्व समाज के सहयोग से कार्यक्रम होंगे वे आपसे भाईचारे के लिए मील का पत्थर साबित होंगे और महापुरुषों का सम्मान भी यथावत बना रहेगा। अतः ईसापुर पानी की टंकी के समस्त धनगर समाज को हार्दिक बधाई, हैं अभिनंदन एवं नमन।🙏🙏

More Stories
कानपुर नगर 2सितम्बर 25*शिवराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक युवती ने आर्य समाज से युवक के साथ की शादी।
अयोध्या 2सितम्बर 25*कभी कभी पहाड की खुदाई करने पर चुहिया निकलती है यह कहावत इस इस समय रुदौली रेंज में चरितार्थ हो रही है*
नई दिल्ली 02 सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें