May 6, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

ग्वालियर02मई2023*‘‘ऑपरेशन मुस्कान’’ के तहत कार्यवाही*

ग्वालियर02मई2023*‘‘ऑपरेशन मुस्कान’’ के तहत कार्यवाही*

ग्वालियर02मई2023*‘‘ऑपरेशन मुस्कान’’ के तहत कार्यवाही*

*थाना इंदरगंज पुलिस द्वारा लापता नाबालिग बालिका को 12 घंटे के अंदर सकुशल दस्तयाब कर उनके परिजनों के किया सुपुर्द*

ग्वालियर। 01.06.2023 पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर ग्वालियर जिले में गुम बालक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु *‘‘ऑपरेशन मुस्कान’’* चलाया जा रहा है। जिले में *पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे* के निर्देश पर गुम बालक/बालिकाओं की पतारसी हेतु अन्य जिलों व राज्य के बाहर पुलिस टीमें भेजी जा रही है। इसी तारतम्य में *अति. पुलिस अधीक्षक (शहर-पश्चिम) श्री गजेन्द्र वर्धमान* द्वारा अपने अधीनस्त सभी थाना प्रभारियों को गुमशुदा नाबालिग बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशों के पालन में *नगर पुलिस अधीक्षक इंदरगंज श्री विजय भदौरिया* के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इंदरगंज निरी0 अनिल भदौरिया द्वारा थाना क्षेत्र से गुमशुदा नाबालिग बालिका की दस्तयाबी हेतु एक टीम गठित की गई। दिनांक 31.05.2023 को फरियादी आरिफ खान निवासी काजल टॉकीज के पीछे गैडे वाली सडक जिला ग्वालियर द्वारा थाना इंदरगंज में रिपोर्ट की गई कि मेरी नाबालिग बेटी उम्र 15 साल आज सुबह 07ः30 बजे गैडे वाली सडक आईटीसी कोचिंग में पढने गई थी। जब वह कोचिंग पढकर वापस घर नही आई तो मैने कोचिंग पर जाकर पता किया तो वह कोचिंग से पढकर 09ः30 बजे चली गई थी। मुझे शक है कोई अज्ञात व्यक्ति उसे बहला फुसलाकर कहीं ले गया है। उक्त रिपोर्ट पर से थाना इंदरगंज में अप.क्र. 230/23 धारा 363 भादवि का प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया। थाना इंदरगंज पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान संदेहियों से पूछताछ कर एवं तकनीकी साक्ष्य का बारीकी से विश्लेषण कर नाबालिग बालिका को गोहद बस स्टेंड जिला भिंड (म.प्र.) से सकुशल दस्तयाब किया गया।

*सराहनीय भूमिकाः-* उक्त लापता नाबालिग बालिका को सकुशल दस्तयाब कर आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी इंदरगंज निरी0 अनिल सिंह भदौरिया, उनि0 दिव्या तिवारी, सउनि0 एच.एन दुबे, प्र.आर0 हेमन्त सिंह, योगेन्द्र सिंह, आर0 सौरभ शर्मा, धमेन्द्र सिंह, विवेक की सराहनीय भूमिका रही है।

About The Author