February 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 28 अक्टूबर 2023* गिलट आभूषण व्यवसायी समिति रजि0 मथुरा कि कार्यकारिणी सभा की वेठक होटल शीतल रीजेंसी में आयोजित हुयी

मथुरा 28 अक्टूबर 2023* गिलट आभूषण व्यवसायी समिति रजि0 मथुरा कि कार्यकारिणी सभा की वेठक होटल शीतल रीजेंसी में आयोजित हुयी

मथुरा 28 अक्टूबर 2023* गिलट आभूषण व्यवसायी समिति रजि0 मथुरा कि कार्यकारिणी सभा की वेठक होटल शीतल रीजेंसी में आयोजित हुयी

 

 

रिपोर्ट –  न्यूज़ ऑपरेटर नौरंगी लाल की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक

 

 

मथुरा 28 अक्टूबर 2023* गिलट आभूषण व्यवसायी समिति रजि0 मथुरा कि कार्यकारिणी सभा की वेठक होटल शीतल रीजेंसी में आयोजित हुयी
वैठक में श्री शशीकांत अग्रवाल विसावर वाले, शिवचरन अग्रवाल आगरा वाले, अनिल कुमार गर्ग, महेश अग्रवाल घी कटरा , राज कुमार अग्रवाल को संरक्षक सदस्य बनाया गया
समिति के पदाधिकारी कार्यकारिणी द्वारा नवीन उप समिति का गठन किया गया जिसमें गुड्डू अग्रवाल,दीपक सर्राफ, वालकिशन अग्रवाल, भगवान दास वार्ष्णेय, नरेंद्र अग्रवाल, ओमप्रकाश गोला, अंकित अग्रवाल गुरु,तरून अग्रवाल, अजय वंसल, मोहित साज, सौरव विसावर,आकाश अग्रवाल ,राम कुमार विसावर,आशीश गर्ग,राम कुमार गोला, संदीप अग्रवाल, सौरभ वसंल,अंकुर सिंघल,कुश अग्रवाल कान्हा,राज वंसल, मनीष अग्रवाल,म्रदुल अग्रवाल, पलाश अग्रवाल को उपसमिति सदस्य वनाया गया जिनका कार्यकाल एक वर्ष के लिए रहेगा
सर्व सम्मति से श्री आशीष गर्ग को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया
समिति के संरक्षक शिवचरन अग्रवाल व महामंत्री शंकर अग्रवाल द्वारा नव गठित उपसमिति सदस्यों का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया
समिति के कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल द्वारा वैठक में प्रस्ताव रखा कि वहुत से गिलट व्यवसायी समिति के आजीवन सदस्य वनना चहाते हैं पिछले लगभग चार वर्ष से कोई नये सदस्य भी नहीं वनाये गये हैं इसलिए नये सदस्य वनाये जायें जिससे सगंठन भी मजवूत होगा व समिति का विस्तार क्षेत्र भी वडेगा जिसका सभी सदस्यों ने तालियां वजा कर स्वागत किया अतः निर्णय लिया गया जो भी गिलट फर्म व्यवसायी समिति का सदस्य वनना चहाते हैं वह सदस्यता फार्म 1नवम्वर से 20 नवम्बर 2023 तक राहुल नक्षत्र विछीया, नरेन्द्र अग्रवाल विवेक आभूषण भंडार शारदा कम्प्लेक्स मंडी रामदास, आशीष गर्गअग्रवाल गिलट औरनामेंट होलीगेट, भगवान दास वार्ष्णेय अन्नू पायल हालनगंज से प्राप्त कर सकते हैं 30 नवम्बर 2023 तक फार्म भर कर उसी प्रतिष्ठान पर जमा कर सकेंगे
अन्य और कौई विषय न होने के कारण अध्यक्ष द्वारा सभा समाप्ति की घोषणा की गयी
वैठक में रूप से अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल सादाबाद वाले, महामंत्री शंकर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष राहुल नक्षत्र, सहमंत्री सुरेन्द्र चौधरी, कार्यकारिणी सदस्य सुभाष अग्रवाल आदि सदस्य गण मौजूद थे

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.