मथुरा 24 जून 25*कोसीकलां पुलिस द्वारा एक शराब तस्कर को 20 टैट्रा पैक अवैध देशी शराब के साथ किया गिरफ्तार*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
थाना कोसीकलां द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दिनांक 23.06.2025 को समय करीब 20.29 बजे आगरा कैनाल से हताना की तरफ जाने वाली रोड पर मैन रोड से 60 कदम दूर थाना कोसीकला मथुरा से एक अभियुक्त धर्मेन्द्र पुत्र प्रेम निवासी नगला गोपालबाग थाना कोसीकलां जिला मथुरा उम्र करीब 18 वर्ष को मय 20 टैट्रा पैक अवैध देशी शराब कैटरीना ब्राण्ड उ0प्र0 मार्का के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्याया0 किया गया।
*गिरफ्तार अभि0*
1. धर्मेन्द्र पुत्र प्रेम निवासी नगला गोपालबाग थाना कोसीकलां जिला मथुरा उम्र करीब 18 वर्ष ।
*आपराधिक इतिहास*
1. मु0अ0सं0 410/2025 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना कोसीकलां मथुरा ।
*बरामदगी*
20 टैट्रा पैक अवैध देशी शराब कैटरीना ब्राण्ड उ0प्र0 मार्का ।
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समयः-*
आगरा कैनाल से हताना की तरफ जाने वाली रोड पर मैन रोड से 60 कदम दूर थाना कोसीकला मथुरा, दिनांक 23.06.2025 समय 20.29 बजे
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अरविन्द कुमार निर्वाल थाना कोसीकलां मथुरा ।
2. उ0नि0 श्री विकास कुमार शर्मा थाना कोसीकलां मथुरा ।
3. का0 672 पवन कुमार थाना कोसीकलां जनपद मथुरा ।
4. का0 2086 अजय कुमार थाना कोसीकलां जनपद मथुरा ।
More Stories
लखनऊ17अगस्त25*‘पिता की बदौलत नहीं, माफिया से लड़कर बनी विधायक’, पूजा पाल ने रागिनी सोनकर पर किया पलटवार*
उत्तर प्रदेश 17अगस्त25*के फर्रुखाबाद जिला में गंगा नदी में गंभीर बाढ़ की स्थिति है, गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
अयोध्या17अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कीकुछ महत्वपूर्ण खबरे…