मथुरा 19 जून 25* एक अभियुक्त को अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस .315 बोर सहित किया गिरफ्तार ।*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
थाना रिफाइनरी पुलिस द्वारा आज दिनांक 19.06.2025 को छडगाँव अण्डरपास से आगे चैकिगं के दौरान मुखबिर की सूचना *अभियुक्त राम किशन उर्फ टुनकिया पुत्र साहब सिह निवासी गांव भैसा थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा उम्र करीब 23 वर्ष* को एक अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस .315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त राम किशन उर्फ टुनकिया उपरोक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना रिफाइनरी से मु0अ0सं0 193/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-*
राम किशन उर्फ टुनकिया पुत्र साहब सिह निवासी गांव भैसा थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा उम्र करीब 23 बर्ष ।
*अभियुक्त राम किशन उर्फ टुनकिया की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय:-*
स्थान – छडगाँव अण्डरपास से आगे, दिनांक 19.06.2025 व समय करीब 00.20 बजे
*अभियुक्त राम किशन उर्फ टुनकिया उपरोक्त से बरामदगी का विवरण:-*
1.एक तमंचा .315 बोर
2.एक जिन्दा कारतूस .315 बोर
*अभियुक्त राम किशन उर्फ टुनकिया उपरोक्त का आपराधिक इतिहास:-*
1.मु0अ0सं0 93/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा
2.मु0अ0सं0 60/2025 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा
3.मु0अ0सं0 306/2019 धारा 323/376/452/506 भादवि थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा ।
*अभियुक्त राम किशन उर्फ टुनकिया उपरोक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों के नाम:-*
1.थानाध्यक्ष अजय वर्मा थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा ।
2.उ0नि0 श्री विपिन तोमर थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा ।
3.का0 47 सौरभ थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा ।
4.का0 1416 वीनेश थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा ।
More Stories
मथुरा16अगस्त25*जनपद की तहसील मॉन्ट अंतर्गत ग्राम हंसी के नगला में भक्त हरीश कुमार पर बजरंगी की असीम कृपा।
मुंबई16अगस्त25*दही हांडी उत्सव के दौरान बड़ा हादसा, 32 वर्षीय ‘गोविंदा’ की मौत; 30 लोग घायल*
भोपाल16अगस्त25*मध्यप्रदेश कांग्रेस ने खड़ा किया बेहतरीन संगठन, दिग्गजों को सौंपी जिलों की कमान*