मथुरा 18 अगस्त 2025* भारतीय किसान यूनियन चौधरी घासीराम नैन ने पुष्पेंद्र चौधरी (मुनेश भैया) को बनाया तहसील अध्यक्ष मांट।
संवाददाता :- मथुरा से सतीश कुमार की ख़ास ख़बर, न्यूज़ यूपीआजतक
मथुरा 18 अगस्त 2025* भारतीय किसान यूनियन चौधरी घासीराम नैन ने तहसील और जिला प्रदेश स्तर पर बड़ी संख्या में युवाओं को किसान यूनियन से जोड़ना और बड़े स्तर पर कार्य करना बहुत जोर शोर से प्रारंभ कर दिया है। इसी क्रम में जिला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष और बड़े पदाधिकारियों की सहमति से तहसील मांट पर तहसील अध्यक्ष श्री पुष्पेंद्र कुमार चौधरी (मुनेश भैया) को नियुक्त किया गया है सभी सदशयों ने इन्हें बधाई देते हुए यूनियन के लिए काम करने का उत्साह जगाया श्री महेश कुमार चौधरी ने मांट तहसील अध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार को बधाई देते हुए कहा कि हमें इनसे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि यह अपनी जिम्मेदारी पूर्ण तरीके से निभाएंगे पुष्पेंद्र कुमार को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाए।

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):