मथुरा 12 मई 2025 को भारतीय किसान यूनियन उत्तराखंड की प्रदेश कार्यकारिणी की मीटिंग प्रदेश कार्यालय देहरादून पर आहूत की गई l
मथुरा से मधु की खास खबर न्यूज़ यूपी आज तक से
भारतीय किसान यूनियन उत्तराखंड की प्रदेश कार्यकारिणी की मीटिंग प्रदेश कार्यालय देहरादून पर आहूत की गई l मीटिंग की अध्यक्षता श्री राजेंद्र सिंह जी ने की तथा संचालन सरदार शीतल सिंह द्वारा किया गया l मीटिंग का एजेंडा निम्न प्रकार रहा
1. संगठन के पुराने समय से जुड़े व्यक्तियों को सम्मान देकर संगठन में सक्रिय करना
2. संगठन का विस्तार (प्रत्येक स्तर की कार्यकारिणी एवं सदस्यता अभियान)
3. संगठन के पुराने अनुभवी व्यक्तियों की प्रत्येक जनपद में कमेटी गठित करना
4. संगठन के नियम के अनुसार संगठन में अनुशासन बनाए रखना
5. प्रत्येक स्तर की मीटिंग का नियमित रूप से संचालन
6. किसान महाकुंभ 2025 पर चर्चा
7. उत्तराखंड के किसानों की समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों से नियमित मीटिंग l
इस मीटिंग में उषा तोमर प्रदेश प्रभारी, सरदार गुरदीप सिंह प्रदेश संरक्षक, श्री दर्शन सिंह देवल प्रदेश महासचिव, श्री प्रेम सिंह सहोता वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष, एम एम हयात प्रदेश सचिव विधि प्रकोष्ठ, श्री रामपाल सिंह वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष, श्री हरेंद्र सिंह प्रदेश सचिव, सरदार गुरनाम सिंह प्रदेश सचिव, एवं अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित रहे l
उपरोक्त एजेंट पर उपस्थित सभी महानुभाव ने अपने-अपने विचार रखें और सर्वसम्मति से निम्न प्रस्ताव पास किया
1. संगठन के प्रत्येक पदाधिकारी को अपने पद के अनुसार सक्रिय होकर जिम्मेदारी निभानी होगी
2. सभी पदाधिकारी गांव गांव जाकर संगठन की सदस्यता अभियान तेज करेंगे
3. प्रत्येक स्तर की कार्यकारणी को पूर्ण करते हुए कार्यकारिणी की लिस्ट अपने से ऊपर की कमेटी को उपलब्ध कराएंगे तथा अपनी-अपनी जिम्मेदारी पुरी निष्ठा के साथ पूरी करेंगे
4. प्रत्येक जनपद में संगठन के पुराने अनुभवी व्यक्तियों की एक कमेटी गठित की जाएगी वहां की कार्यकारिणी कमेटी के साथ विचार विमर्श कर कार्य करेगी जिससे संगठन में अनुशासन बना रहेगा
5. प्रत्येक स्तर की मीटिंग निर्धारित समय पर नियमित रूप से संचालित करेंगे जिसमें अपने-अपने क्षेत्र के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं तथा संगठन के पुराने सम्मानित पदाधिकारी एवं सदस्यों को सम्मान देकर आमंत्रित करेंगे
6. किसानों की समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों से बिना किसी देरी किए मीटिंग करेंगे
7. प्रत्येक स्तर की कार्यकारिणी के अध्यक्ष ,महासचिव एवं कोषाध्यक्ष, कोष की व्यवस्था के लिए कमेटी गठित करेंगे एवं उसका पूरा हिसाब अगली मीटिंग में सबके समक्ष रखेंगे यदि कोई नियमानुसार कार्य नहीं करेगा उस पर संगठन के नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी
8. किसी भी स्तर पर समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन या आंदोलन निर्णायक कमेटी से विचार विमर्श करने के बाद ही करेंगे
More Stories
गाजियाबाद9जुलाई25*468 करोड़ से चमकेगा गाजियाबाद शहर, आम लोगों को मिलेगी बड़ी राहत*
वाराणसी9जुलाई25*” मां के नाम रोपे पौधे, देखभाल का लिया संकल्प “
वाराणसी9जुलाई25*वाराणसी में दो सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर,