भिण्ड3जुलाई24*परिवार के लोग जिसका अंतिम संस्कार कर चुके थे … वो 53 दिन बाद जिंदा मिली? हत्या के जुर्म में पुलिस ने पति को किया खूब टॉर्चर!
मध्य प्रदेश के जिला भिंड से 2 मई को ज्योति शर्मा नाम क़ी विवाहिता लापता हुई थी । 4 मई को खेत में जली हुई महिला की लाश मिली। फैमिली ने उसे ज्योति बताया। उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।हत्या के आरोप में पुलिस ने ज्योति केपति सुनील शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। उसे खूब पीटा। हत्या का जुर्म उगलवाना चाहा, लेकिन वो मना करता रहा। ज्योति ‘लाड़ली बहन योजना’ का लाभ पाती थी। अब उसके खाते से 2700 रुपए निकले। पति सुनील को ये बात पता चली। बैंक ने जांच की तो पता चला कि ज्योति ने ये पैसा नोएडा (UP) से निकाला है।सीसी टीवी फुटेज़ में ज्योति पैसे निकालती दिखी।
MP पुलिस 23 जून को नोएडा पहुंची और ज्योति जिंदा मिल गई। ज्योति बोली- मैं अपनी मर्जी से चली गई थी। अब सवाल ये है कि वो लाश किसकी थी, जिसे ज्योति बताकर फैमिली वाले अंतिम संस्कार कर चुके थे।
#MadhyaPradesh #Noida
More Stories
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशाम्बी4जुलाई25*आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शिक्षकों को दिया जा रहा प्रशिक्षण*
दिल्ली4जुलाई25*पति जिंदा पर विधवा पेंशन का लाभ, दिल्ली में 60 हजार महिलाओं को गलत मिल रहा पैसाः सर्वे*