भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर19जनवरी25*दबंग मुखिया पति,बेटे द्वारा 22 वर्षिय लड़की के साथ मार-पिट
भागलपुर के कजरैली थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरिया गांव की रहनी वाली 22 साल की लड़की के साथ दबंग मुखिया पति और बेटे द्वारा मार पीट किया गया है ।लड़की का कहना है कि मेरे पिता द्वारा सफाई को लेकर शिकायत किया था,जिस कारण मेरे साथ दबंग मुखिया पति और बेटे द्वारा मार-पीट की गई,मै जब सिमिरिया चौक से जा रही थी उसी वक़्त मुझे पकड़ कर अपने घर के कमरे में ले जाकर मारने लगे जब कि वहां पर काफी लोग खड़े थे कोई भी बचाने नही आए,मै किसी तरह जख्मी हालत में निकल कर कजरैली थाना गई और लिखित आवेदन दिया ,थाना मुझे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया
थाना द्वारा कोई कार्यवाही नही होने पर मै सिटी
एस पी सुभांक मिश्रा जी से मिली और अपने साथ हुए घटना से अवगत कराया सिटी एस पी ने कर्यवाही करने का आस्वाश दिया ।
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*