भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर16अप्रैल24*भागलपुर जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्र में मर्डर होने से फैली सनसनी*
भागलपुर जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्र के दाऊद चक में मर्डर होने से फैली सनसनी बता दे की इमरान और इमरान मुर्गा में आज से 10 दिन पहले मोबाइल को लेकर किसी चीज में विवाद हुई थी और इमरान मुर्गा इमरान को टारगेट बनाकर रखा था एक बीच इमरान मुर्गा ने इमरान को अपने दुकान से लाकर दाऊद चक बारी में पहले उसे खिलाया पिलाया और उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई ग्रैमी को ग्रामीणों को सूचना मिलने के बाद वह पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंचे टाउन डीएसपी राकेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और इस क्विट डॉग एवं एफएसएल की टीम को भी बुलाई जा रही है।
More Stories
लखनऊ17अक्टूबर25*लखनऊ पुलिस और जीआरपी ने दिवाली से पहले लौटाईं खुशियां
लखनऊ17अक्टूबर25*थाना कैसरबाग पुलिस को मिली बड़ी सफलता
नई दिल्ली17अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की देश और राज्यों से बड़ी खबरें……………….*