May 17, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी16अप्रैल24*भव्य पालकी यात्रा मंगलवार को हनुमान मंदिर मसौली से चलकर देर शाम सांई धाम बाबा के दरबार पहुचीं

बाराबंकी16अप्रैल24*भव्य पालकी यात्रा मंगलवार को हनुमान मंदिर मसौली से चलकर देर शाम सांई धाम बाबा के दरबार पहुचीं

बाराबंकी16अप्रैल24*भव्य पालकी यात्रा मंगलवार को हनुमान मंदिर मसौली से चलकर देर शाम सांई धाम बाबा के दरबार पहुचीं

मसौली, बाराबंकी। ग्राम अमदहा स्थित श्री शिरडी सांई बाबा मंदिर की भव्य पालकी यात्रा मंगलवार को हनुमान मंदिर मसौली से चलकर देर शाम सांई धाम बाबा के दरबार पहुचीं। पालकी यात्रा में हजारों साँईभक्त बाबा का गुणगान करते हुए चल रहे थे। जिससे लोग साईंभक्ति में लीन हो गये। सोमवार से अमदहा स्थित शिरडी साई मंदिर पर चल रहे सांई महोत्सव के दूसरे दिन भव्य पालकी शोभायात्रा निकाली गयीं। कस्बा मसौली स्थित हनुमान मंदिर से निकली पालकी यात्रा श्री शिरडी साईं धाम अमदहा देर शाम पहुँची यात्रा के दौरान साँई भक्तो ने जगह -जगह पर पालकी यात्रा का स्वागत किया । शोभायात्रा से पूर्व हनुमान मंदिर पर सांई भक्तों ने पूजा अर्चना की ।पालकी यात्रा में
मसौली ,कोटवा ,अमदहा , ज्योरी, बड़ागांव मेंढिया सहित अन्य गांवों की महिलाओं, बच्चे एवं बुजुर्गों ने शामिल होकर डीजे की धुन पर ओम सांई राम,शिरडी वाले बाबा ने बुलाया है ,कंधा लगाकर बोलो जय साईं नाथ की, साईं नाथ तेरे हजारों हाथ, एक फकीरा आया शिरडी गांव में जा बैठा वह नीम की ठंडी छांव में, शिरडी वाले साईं बाबा आया है तेरे दर पर सवाली, लगन साईं से लगाए रखना, डोरी हाथ तुम्हारे साईं नाथ हमारे, शिरडी से आया साईं नाथ
इत्यादि भजनों को गाजे-बाजे के साथ गाते व थिरकते नजर आये। सांई भक्तो के द्वारा शोभायात्रा के दौरान अबीर गुलाल के साथ फूलों की होली भी खेली गई। पीलीभीत के झांकी कलाकारों द्वारा शिव तांडव इत्यादि की मनोरम झांकियों के द्वारा क्षेत्रीय लोगों का मनमोह लिया गया।
इस मौके राजेश अरोड़ा बब्बू, अयोध्या प्रसाद नाग ,पंकज नाग,मोहित वर्मा,सोनू जैन, अनिल सैनी ,सजंय मौर्या, राहुल वर्मा, संजय नाग,जीतू नाग, गुड्डू मौर्या, संतोष मौर्या, बलजीत सिंह, श्रीकांत रावत , चुन्नू मौर्या, प्रवेश मौर्या सहित तमाम साईं भक्तों ने पालकी यात्रा हाजिरी लगाई और सुरक्षा व्यवस्था में प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह, कस्बा इंचार्ज मसौली अनिल कुमार सिंह,उपनिरीक्षक क्रमशः रमेश चंद्र,अभय गुप्ता,सुरेंद्र नाथ राय,कांस्टेबल सुरेंद्र यादव, विकास यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी ड्यूटी पर मुस्तैद रहे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.