भागलपुर15मई2023*आग में झुलसने से 85 वर्षीय वृद्ध की मौत*
भागलपुर में लगातार आगजनी की घटनाएं बढ़ती ही चली जा रही है ताजा मामला गोराडीह प्रखंड के नदियामा का है जहां एक 85 वर्षीय युवक की आग में झुलसने से मौत हो गई है गोराडीह प्रखंड के नदियामा पंचायत के वार्ड संख्या 9 में शनिवार की देर शाम चूल्हा की लूत्ती उड़ने से दो घरों में आग लग गई आग लगते ही आसपास के लोगों में खलबली मच गई वहीं स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई पर आग इतनी तेज थी की आग की लपटों में आए 85 वर्षीय प्रसादी मंडल भी झुलस गए उन्हें बचाने गए एक और युवक आग की चपेट में झुलस गए ग्रामीणों के सहयोग से आग पर किसी तरह काबू पाया गया वही झुलसे हुए 85 वर्षीय प्रसादी मंडल की मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई आग की चपेट में आने से दोनों घरों में लाखों का नुकसान हुआ है।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
जयपुर15जनवरी25*अंतर सदन खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
मिर्जापुर:15 जनवरी 25 *लीगल एड क्लिीनिक की स्थापना विधि महाविद्यालयों में*
मिर्जापुर:15 जनवरी 25 *थाना प्रभारी के साथ सर्राफा व्यापारियों की बैठक*