भागलपुर से रिपोर्ट=शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपीआजतक।
भागलपुर08जुलाई2023*कांवरियों की सुरक्षा के लिए शेरनी दल ने थामा कमान।
किया गंगा घाट से लेकर कच्ची कांवरिया पथ तक गस्ती*
भागलपुर के सुल्तानगंज अजगैविनाथ धाम से प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में कांवरिया जल भरकर सुल्तानगंज से बाबा धाम जाते हैं इसकी सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने विशेष पहल कर रखी है वही सीसीटीवी कैमरे के साथ-साथ अन्य पुलिस बल की भी तैनाती की गई है लेकिन कांवरियों की सुरक्षा के लिए शेरनी दल की गस्ती भी लगातार देखी जा रही है जहां शेरनी दल की महिला जवान सिपाही लगातार गंगा घाट से लेकर कच्ची कांवरिया पथ तक लगातार जस्सी करते दिख रही हैं किसी तरह की परेशानी ना हो करते दिख रही है।

More Stories
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई