भागलपुर से रिपोर्ट=शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपीआजतक।
भागलपुर08जुलाई2023*कांवरियों की सुरक्षा के लिए शेरनी दल ने थामा कमान।
किया गंगा घाट से लेकर कच्ची कांवरिया पथ तक गस्ती*
भागलपुर के सुल्तानगंज अजगैविनाथ धाम से प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में कांवरिया जल भरकर सुल्तानगंज से बाबा धाम जाते हैं इसकी सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने विशेष पहल कर रखी है वही सीसीटीवी कैमरे के साथ-साथ अन्य पुलिस बल की भी तैनाती की गई है लेकिन कांवरियों की सुरक्षा के लिए शेरनी दल की गस्ती भी लगातार देखी जा रही है जहां शेरनी दल की महिला जवान सिपाही लगातार गंगा घाट से लेकर कच्ची कांवरिया पथ तक लगातार जस्सी करते दिख रही हैं किसी तरह की परेशानी ना हो करते दिख रही है।
More Stories
दिल्ली22जुलाई25*62 साल बाद भारतीय वायुसेना का मिग–21 लड़ाकू विमान 19 सितंबर 2025 को रिटायर होगा।*
कौशाम्बी22जुलाई25*जन शिक्षण संस्थान के अलवारा केंद्र में स्वच्छता गोष्ठी एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*
लखनऊ22जुलाई25*उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा कांवड़ियों का जोरदार स्वागत