भागलपुर से रिपोर्ट=शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपीआजतक।
भागलपुर08जुलाई2023*कांवरियों की सुरक्षा के लिए शेरनी दल ने थामा कमान।
किया गंगा घाट से लेकर कच्ची कांवरिया पथ तक गस्ती*
भागलपुर के सुल्तानगंज अजगैविनाथ धाम से प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में कांवरिया जल भरकर सुल्तानगंज से बाबा धाम जाते हैं इसकी सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने विशेष पहल कर रखी है वही सीसीटीवी कैमरे के साथ-साथ अन्य पुलिस बल की भी तैनाती की गई है लेकिन कांवरियों की सुरक्षा के लिए शेरनी दल की गस्ती भी लगातार देखी जा रही है जहां शेरनी दल की महिला जवान सिपाही लगातार गंगा घाट से लेकर कच्ची कांवरिया पथ तक लगातार जस्सी करते दिख रही हैं किसी तरह की परेशानी ना हो करते दिख रही है।

More Stories
लखनऊ २४ जनवरी २६*जेम पोर्टल व्यापारियों ने आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश कार्यालय में आयोजित “व्यापारी बैठक ” में अपनी समस्याएं प्रमुखता से उठाई
इटावा २४जनवरी २६*पॉक्सो मामले में लापरवाही पर सिविल लाइन इंस्पेक्टर और क्राइम इंस्पेक्टर निलंबित…
लखनऊ 24 जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………*