भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर01जून2024*विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अन्तर्ग हुई आपसी विवाद
आज दिनांक-01.06.2024 को विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के परबत्ती मोहल्ले में जमीनी विवाद को लेकर चन्दर यादव के चारों पुत्रों के द्वारा राजा यादव के साथ मारपीट की गई। जिसमें राजा यादव घायल हो गयें।
सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय, तातारपुर एवं ललमटिया थाना तथा दंगा,बल, सी०आई०ए०टी०-02 एवं 04 घटनास्थल पर पहुँची तथा
विधि-व्यवस्था को नियंत्रण में की तथा जख्मी व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया । घटनास्थल के पास स्थित सी०सी०टी०वी० फूटेज का अवलोकन किया गया।
इस संबंध में पीड़ित के लिखित आवेदन के आधार पर विश्वविद्यालय थाना में सुसंगत धाराओं में कांड पंजीकृत किया गया ।इस मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी के क्रम में 01 देशी कट्टा, 03 कारतूस एवं 01 एयर गन बरामद किया गया तथा चन्दर यादव को हिरासत में लिया गया है।घटनास्थल पर पुलिस बल कैम्प कर रही है। वर्तमान में स्थिति सामान्य है।
More Stories
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*