भागलपुर बिहार से शैलेन्द कुमार गुप्ता यूपी आजतक 03सितम्बर 2025
भागलपुर बिहार 03सितम्बर 2025*कार्यपालक सहायकों का 11 सूत्री मांग पत्र सांसद अजय मंडल को सौंपा*
बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ की भागलपुर इकाई ने बुधवार को सांसद अजय मंडल को अपना 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा। संघ ने स्पष्ट कहा कि वर्षों से संविदा पर काम कर रहे कार्यपालक सहायकों को अब स्थायी किया जाए और राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाए।
संघ के जिलाध्यक्ष राहुल चौहान ने बताया कि कार्यपालक सहायक लगातार बिहार सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसके बावजूद उन्हें न तो स्थायी सेवा का लाभ मिला है और न ही वेतनमान व अन्य सुविधाएं।
संघ द्वारा सौंपे गए मांग पत्र में मुख्य रूप से सेवा संवर्ग का गठन कर स्थायीकरण, मानदेय में सुधार,शैक्षणिक योग्यता में उन्नयन, ईपीएफ का लाभ, आकस्मिक निधन पर मुआवजा, स्वास्थ्य बीमा सुविधा, मृतक सहायकों के आश्रितों को नौकरी, गृह जिला में स्थानांतरण की मांगें शामिल हैं।संघ ने कहा कि राज्य के अन्य विभागों के संविदा कर्मियों को पहले ही नियमितीकरण और वेतनमान का लाभ मिल चुका है। ऐसे में कार्यपालक सहायकों को इससे वंचित रखना अन्याय है। संघ ने सांसद अजय मंडल से आग्रह किया कि वे इस मुद्दे को गंभीरता से उठाएं और सरकार तक कार्यपालक सहायकों की आवाज पहुँचाएं।

More Stories
पूर्णिया बिहार 29 अक्टूबर25* कस्बा विधानसभा में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की सभी मे उमड़ा जनसैलाब।
मुजफ्फरपुर29अक्टूबर25*जहां अमीरों के लिए साफ पानी है और गरीबों के लिए गंदा पानी-राहुल गांधी।
Purnia Bihar 29 अक्टूबर 25 जिला पदाधिकारी पूर्णिया के निर्देश के आलोकमें बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 मधनिषेध पर छापामारी