भदोही01दिसम्बर2022*जनपदीय यूपी 112 का रिस्पांस टाईम हुआ बेहतर*
*◆यूपी 112 पर प्राप्त सूचनाओं के त्वरित निस्तारण व मदद हेतु जनपदीय यूपी 112 का रिस्पांस टाईम हुआ बेहतर*
*◆जोन स्तर पर माह नवम्बर के रिस्पांस टाइम की रैंकिंग में जनपदीय पीआरवी को मिला प्रथम स्थान एवं प्रदेश स्तर की रैंकिंग में मिला 13वां स्थान*
*◆रिस्पांस टाईम के जोन स्तर की रैंकिंग में विगत 09 माह से जनपदीय पीआरवी है टॉप पर*
*◆08:00 मिनट से भी कम समय में पहुंच रही पुलिस सहायता*
डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा भदोही यूपी 112 पुलिस टीम को यूपी-112 पर प्राप्त सूचनाओं/शिकायतों पर तत्काल मौके पर पहुंचकर पीड़ितों/कॉलरों को त्वरित मदद व उनके समस्या के निस्तारण हेतु लगातार निर्देश दिए जा रहे है।
उक्त निर्देश के क्रम में भदोही यूपी 112 पुलिस टीम द्वारा सूचनाओं पर तत्काल मौके पर पहुंच कर रिस्पांस टाईम को लगातार बेहतर किया गया है। माह नवम्बर-2022 में यूपी 112 के पीआरवी वाहनों के मौके पर पहुंचने के रिस्पांस टाइम के जोन स्तर पर की गई रैंकिंग में भदोही पीआरवी को *प्रथम स्थान* एवं प्रदेश स्तर की रिस्पांस टाईम की रैंकिंग में *13वां स्थान* प्राप्त हुआ है। विगत 09 माह से जोन स्तर पर पीआरवी के रिस्पांस टाइम की रैंकिंग में जनपदीय पीआरवी लगातार टॉप पर रही है। प्राप्त शिकायतों पर पीआरवी वाहन 08:00 मिनट से भी कम समय में मौके पर पहुंच रहे हैं, जिससे पीड़ितों को त्वरित सहायता प्राप्त हो रही है।
यूपी आजतक से योगेश त्रिपाठी ब्यूरो चीफ भदोही
More Stories
अयोध्या14जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…
कानपुर देहात14जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे….
हरिद्वार14जुलाई25: सावन का पहला सोमवार, बाबा के दर्शन को लगा भक्तों का तांता