भदोही 08 सितम्बर 2024* जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री के पूर्णतया रोकथाम हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान
*◆गांजा बिक्री के अवैध कारोबार में लिप्त अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे*
*◆कब्जे से चाय पान की गुमटी में बिक्री हेतु रखा 50 पुड़िया, कुल-242 ग्राम नाजायज गांजा व गांजा बिक्री का 1083/- रुपए नगद बरामद*
डा0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही के कुशल निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री के पूर्णतया रोकथाम एवं अवैध कारोबार में लिप्त मादक कारोबारी/तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनांक-08.09.2024 को थाना गोपीगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिरी सूचना के आधार पर लालानगर टोल प्लाजा ज्ञानपुर मार्ग मोड़ के पास स्थित चाय पान की गुमटी से गांजा बिक्री के अवैध कारोबार में शातिर अभियुक्त फूलचंद बिंद पुत्र स्व0 बुद्धू बिंद निवासी डेहरिया दयाराम थाना गोपीगंज जनपद भदोही को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के कब्जे से *गुमटी में बिक्री हेतु रखा 50 पुड़िया कुल-242 ग्राम नाजायज गांजा व गांजा बिक्री का 1083/- रुपए नगद* बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0-205/2024 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया।
*बरामदगी-*
कब्जे से गुमटी में बिक्री हेतु रखा 50 पुड़िया कुल-242 ग्राम नाजायज गांजा व गांजा बिक्री का 1083/- रुपए नगद
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता*
फूलचंद बिंद पुत्र स्व0 बुद्धू बिंद निवासी डेहरिया दयाराम थाना गोपीगंज जनपद भदोही
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
उ0नि0 राजेश कुमार यादव, उ0नि0 रामभवन व हे0का0 धर्मेंद्र प्रताप सिंह थाना गोपीगंज जनपद भदोहीभदोही
यू पी आजतक भदोही से
योगेश त्रिपाठी
More Stories
रीवा12मार्च25*चोरी के आरोपी आटो चालक एवं उसके साथी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर भेजा जेल
हल्द्वानी12मार्च25*प्रेस क्लब की होली महोत्सव में जमकर थिरके पत्रकार
यूपीआजतक12मार्च25*हरियाणा के निगम चुनाव में दस में नौ पर बीजेपी का कब्जा*