*ब्रेकिंग न्यूज✍️*
बिहारीगढ़16जुलाई25*राजस्थान और नागालैंड के प्रशिक्षु एसीएफ शैक्षिक भ्रमण के लिए मोहण्ड पहुंचे, वन और वन्य जीव-जन्तुओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली…*
*बिहारीगढ़।* *केंद्रीय वन राज्य अकादमी देहरादून के 45 प्रशिक्षु सहायक वन संरक्षक ने शिवालिक वन प्रभाग सहारनपुर की मोहण्ड रेंज में जल एवं भूमि संरक्षण तथा वन्य जीव आवास प्रबन्धन के लिए कराए गए विभिन्न कार्यो के अध्ययन हेतु जंगल में जाकर शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने अपनी जिज्ञासा जाहिर करते हुए बेहद बारीकी से जंगल के प्राकृतिक स्वभाव और उसके स्वरूप की जानकारी भी साझा की। वन क्षेत्राधिकारी मोहण्ड लव सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि मोहण्ड रेंज क्षेत्र में पहुंचे सहायक वन संरक्षक प्रशिक्षुओं की टीम में 40 राजस्थान एवं 5 नागालैंड के सहायक वन संरक्षक शामिल थे। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान एनिकट, पक्के/कच्चे वाटर होल, चारागाह क्षेत्र, क्रेट वायर, चेक डैम सहित अन्य कई तरह की संरचनाओं के बारे में अध्ययन किया। प्रशिक्षु सहायक वन संरक्षक ने अपने शैक्षिक भ्रमण के दौरान की तरह के अनुभव साझा किए, तथा वन्य जीव जन्तुओं के बारे में अनेक तरह की प्राकृतिक जानकारी इकट्ठा की…*
More Stories
मिर्जापुर31अगस्त2025*तीज क्वीन और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन*
लखनऊ31अगस्त25*मुख्यमंत्री विमुक्त एवं घुमन्तू जातियों के लिए कल्याणार्थ,आयोजित ‘विमुक्त जाति दिवस समारोह’ में सम्मिलित हुए
लखनऊ31अगस्त25*नायब तहसीलदार एवं लेखपाल पर दर्ज की गई फर्जी एवं निराधार FIR से पूरे विभाग के अधिकारीगण में गहरी नाराज़गी है।