बाराबंकी05अप्रैल24*अकीदत ओर सादगी से सम्पन्न हुई अलविदा की नमाज
मसौली-बाराबंकी। रमजान का महीना रहमतों की बारिश कर अपनी मंजिल की ओर बढ़ रहा है। माहे रमजान के आखिरी शुक्रवार को मस्जिदों में अलविदा की नमाज अदा की गयी। जहां शहर सहित जनपद की तमाम मस्जिदों में अलविदा की नमाज हुई वहीं दूसरी तरफ थाना मसौली क्षेत्र के कस्बा मसौली, बड़ागाँव, शहाबपुर, सुरसण्डा,बांसा, नैनामऊ, सआदतगंज, रामपुर,सैदनपुर,रसौली,जकरिया,त्रिलोकपूर, दादरा, उधौली सहित अन्य ग्रामीण अंचलों में अलविदा की नमाज अक़ीदत के साथ अदा की गयी। जिसमें कौम एव देश की खुशहाली की दुआएं मांगी गई।नमाज के दौरान शांतिपूर्ण तरीके से नमाज़ को सम्पन्न कराने के उद्देश्य से प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह स्वंय मस्जिद मस्जिद पहुँच कर लोगो से जानकारी ली ओर लोगो को मुबारक बाद दी। सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के लिए थाना मसौली प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमसाद अली, कस्बा इंचार्ज अनिल कुमार सिंह, विभूति कुमार द्विवेदी, रमेश चंद्र, पप्पू दिवान आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें