बाराबंकी04दिसम्बर*मानस फिज्योथिरेपी सेन्टर एण्ड सर्जिकल का उदघाटन पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने फीता काट कर किया*
मेराज अहमद
बाराबंकी न्यू पालिका मार्केट बेगमगंज में एक मानस फिज्योथिरेपी सेन्टर एण्ड सर्जिकल डा नागेन्द्र सिंह के द्वारा खोला गया है।जिसका आज उद्घाटन समाजवादी पार्टी के हरदिल अजीज नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप जी ने फीता काट कर किया। डा नागेन्द्र सिंह ने सभी सम्मानित अतिथियों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।
इस शुभ अवसर पर मौजूद लोगों में पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, पूर्व अध्यक्ष डा कुलदीप सिंह, अजय वर्मा बबलू,हशमत अली गुड्डू, नसीम कीर्ति,अमित सिंह प्रधान, डा जावेद,परवेज अहमद, आवेश सलमानी,एवं सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें