बागपत18फरवरी*चौधरी दलीप सिंह इंटर कालेज ग्वालीखेडा में तीन दिवसीय क्रीड़ा महोत्सव का शुभारंभ।
– ग्वाली खेड़ा के चौधरी दलीप सिंह इंटर कालेज में हुआ आयोजन
बिनौली।
ग्वालीखेडा के चौधरी दलीप सिंह इंटर कालेज में शनिवार को तीन दिवसीय क्रीड़ा महोत्सव का शुभारंभ हुआ। बालक वर्ग कबड्डी स्पर्धा के उदघाट्न मुकाबले में नेहरू हाउस की टीम विजयी रही।
क्रीड़ा महोत्सव का शुभारंभ जिला कारागार बागपत के जेलर जितेंद्र कश्यप ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खेल की प्रतिभाएं छिपी हुई हैं। यदि उनको उचित प्रोत्साहन व प्रशिक्षण मिले तो वे देश का नाम रोशन कर सकती हैं। सुविधाएं नही मिलने से ये प्रतिभाएं आगे नही बढ़ पाती हैं। सीनियर बालक वर्ग कबड्डी स्पर्धा के उदघाट्न मैच में नेहरू हाउस की टीम ने सुभाष हाउस को 27-19 के अंतर से हराया। प्रबंधक ब्रजपाल सिंह शास्त्री, सचिव रवि पंवार, महंत डॉ. साधुराम स्वामी, प्राचार्य डॉ. राजीव गुप्ता, डॉ. शबाना, प्रधानाचार्य देशपाल सिंह तोमर, डॉ. संजीव कुमार, सागर तोमर, मनीष मोघा, योगेश पंवार, सुरेंद्र सिंह, अरविंद ठाकुर आदि उपस्थित रहे।
फ़ोटो परिचय।
1- ग्वालीखेडा के दलीप सिंह इंटर कालेज में क्रीड़ा महोत्सव का शुभारंभ करते जेलर जितेंद्र कश्यप।
2- खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते जेलर

More Stories
लखनऊ29अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें
अयोध्या29अक्टूबर25*सर्दी के कारण CHC OPD समय बदला*
अयोध्या29अक्टूबर25*राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है।