फाजिल्का15जून*पति ने अपनी बहन के साथ मिलकर पत्नी को किया घायल
अबोहर, 15 जून (शर्मा): गांव आलमगढ़ निवासी परमिंद्र कौर पत्नी रमनदीप सिंह ने बताया कि छुट्टियों में उनकी ननद गुरजीत कौर पत्नी बलविंद्र कौर उनके गांव आई हुई है। सुबह उसके पति रमनदीप सिंह ने अपनी बहन गुरजीत कौर के साथ मिलकर परमिंद्र कौर को मारपीट कर घर से निकाल दिया और जान से मारने का प्रयास किया गया। परमिंद्र कौर ने बताया कि उसकी शादी को चार साल हो चुके हैं। उसकी ननद व पति कई बार मारपीट कर चुके हैं व पंचायतें भी हुई हैं। उसने पुलिस प्रशासन से पति व ननद के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है।
फोटो:4, घायल परमिंद्र कौर।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मथुरा04जुलाई25* अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा कावड़ यात्रा के लिए आवश्यक दिशा निर्देश
कानपुर04जुलाई25*को रक्षा संस्थानों में किये जा रहे आन्दोलनात्मक कार्यक्रम के संबंध में।
मथुरा04जुलाई25* खुले नाले हादसे को दे रहे न्योता मथुरा