January 21, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार30सितंबर25*पूर्व सांसद ने पूजा पंडाल पहुंचकर किया पूजा-अर्चना, लोगों को दी बधाई-पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा

पूर्णिया बिहार30सितंबर25*पूर्व सांसद ने पूजा पंडाल पहुंचकर किया पूजा-अर्चना, लोगों को दी बधाई-पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा

पूर्णिया बिहार30सितंबर25*पूर्व सांसद ने पूजा पंडाल पहुंचकर किया पूजा-अर्चना, लोगों को दी बधाई-पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा

पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपी आज तक

पूर्णिया बिहार। मंगलवार को शहर के विभिन्न पूजा-पंडालों में पहुंचकर मा दुर्गा की पूजा अर्चना किया और जिलेवासियों के लिए सुख, शांति, सौहार्द और समृद्धि की कामना किया। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं को दुर्गा पूजा की बधाई दिया।इस क्रम में श्री कुशवाहा अपने सहयोगियों के साथ रामबाग, लाइन बाजार, बाड़ी हाट, रजनी चौक, गोकुल सिंह ठाकुरवाड़ी, भट्टा दुर्गाबाड़ी, लायंस क्लब आदि पहुंचकर पूजा-अर्चना किया।पूजा कमिटी के सदस्यों ने श्री कुशवाहा को अंग-वस्त्र देकर सम्मानित किया।
श्री कुशवाहा ने लोगों को बधाई देते हुए कहा कि यह पर्व असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है।मा दुर्गा में संहार और सृजन दोनों की शक्ति है।आप सद्कर्म और सद्पथ पर चलते हैं तो आपका विजय तय है और अगर गलत मार्ग का अनुशरण करते हैं तो संहार तय है।उन्होंने सबों से सामाजिक सौहार्द बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि यही हमारी साझी विरासत है, जिसे अक्षुण्ण रखना है।इस मौके पर संजय राय, प्रखण्ड प्रमुख रितेश आनन्द, सुशांत कुशवाहा, अविनाश कुशवाहा, राजू मण्डल, कन्हैया कुमार चंदन मजूमदार आदि उपस्थित थे।

Taza Khabar