पंजाब23कपूर होटल मेंं विवाह शादियों व पार्टियों के लिए ए.सी. हॉल व रूम का विशेष प्रबंध
अबोहर, 23 सितंबर (शर्मा): संदीप सिनेमा पंप के निकट कपूर होटल का न्यू बैंकट फुली ऐसी हॉल बनाया गया। होटल के मालिक ने बताया कि इस होटल में विवाह शादियों के लिए ए.सी हॉल का विशेष प्रबंध किया गया है। यहां एसी रूम, बैंकट हॉल, किट्टी हाल, फैमिली हाल, एसी रैस्टोरेंट, एसी मीटिंग हॉल की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा रिंग सेरेमनी, बर्थडे पार्टी का विशेष प्रबंध किया गया है। उन्होंने कहा कि होटल में कमरे भी किराये के लिए उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि होटल में कमरा लेने के लिए अपना पहचान पत्र साथ लायें बिना पहचान पत्र के कमरा नहीं मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें :01634-220040, 98142-20040
फोटो:2, कपूर होटल
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
पूर्णिया बिहार 5 अगस्त25*झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन से देश दुखी,
रांची5अगस्त25*झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और JMM के संस्थापक संरक्षक शिबू सोरेन को लोगों ने रांची स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कानपुर नगर5अगस्त25*शिवराजपुर कस्बे के वार्ड 3 में दबंगों का महिलाओं पर कहर जारी।