पंजाब23कपूर होटल मेंं विवाह शादियों व पार्टियों के लिए ए.सी. हॉल व रूम का विशेष प्रबंध
अबोहर, 23 सितंबर (शर्मा): संदीप सिनेमा पंप के निकट कपूर होटल का न्यू बैंकट फुली ऐसी हॉल बनाया गया। होटल के मालिक ने बताया कि इस होटल में विवाह शादियों के लिए ए.सी हॉल का विशेष प्रबंध किया गया है। यहां एसी रूम, बैंकट हॉल, किट्टी हाल, फैमिली हाल, एसी रैस्टोरेंट, एसी मीटिंग हॉल की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा रिंग सेरेमनी, बर्थडे पार्टी का विशेष प्रबंध किया गया है। उन्होंने कहा कि होटल में कमरे भी किराये के लिए उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि होटल में कमरा लेने के लिए अपना पहचान पत्र साथ लायें बिना पहचान पत्र के कमरा नहीं मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें :01634-220040, 98142-20040
फोटो:2, कपूर होटल
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*