पंजाब12अगस्त*फाजिल्का के सीनियर सैशन जज ने 420 के मामले में बहन भाई की जमानत मंजूर की
अबोहर, 11 अगस्त(शर्मा/सोनू): जिला फाजिल्का के सीनियर सैशन जज मैडम जतिंद्र कौर की अदालत में 420 के आरोपी महिला बबिता रानी व भाई लालचंद के वकील कंवरसैन चैम्बर नं. 298 अबोहर ने अपनी दलीलें पेश की। दूसरी ओर सरकारी वकील तथा पुलिस द्वारा अपनी दलीलें पेश की गई। सीनियर सैशन जज मैडम जतिंद्र कौर ने एडवोकेट कंवर सैन की दलीलों को मद्देनजर रखते हुए 420 व अन्य धाराओं में पकड़े गए भाई लालचंद व महिला बबिता की जमानत याचिका मंजूर की। इसी मामले में उसकी माता की पहले ही जमानत मंजूर हो चुकी है। मिली जानकारी अनुसार राजीव कुमार पुत्र कैलाश चंद्र नई आबादी ने फाजिल्का के एसएसपी को एक प्रार्थना पत्र लिखकर मांग की थी कि बबीता रानी व उसका भाई व अन्य उसे बलात्कार के केस में झूठा फंसा कर उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं। पुलिस ने इस मामले की जांच की। क्राईम एंड वूमैन सैल की मैडम रूपिंद्र कौर व डीएसपी हैडचटर द्वारा जांच की गई। राजीव कुमार के खिलाफ दर्ज मुकदमा खारिज किया गया है उसे ब्लैकमेल करने के आरोप में मुकदमा नं. 47, 11.06.22 भांदस की धारा 420, 384, 388, 389, 506, 120बी के तहत बबीता रानी पुत्री राम कुमार, लालचंद पुत्र राम कुमार व सुनीता रानी पत्नी लालचंद वासी गली नं.5, नहिरा कालोनी गंगानगर राजस्थान के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
फोटो:2, लालचंद व बबिता रानी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*