पंजाब08दिसम्बर2022*गांव मेहराणा में मंदिर की जमीन में धोखाधड़ी करने वाले पिता-पुत्र के खिलाफ कार्यवाई की मांग
अबोहर, 08 दिसंबर (शर्मा/सोनू): तसहील सीतोगुन्नो के गांव मेहराना निवासी राज कमल पुत्र मनीराम ने एक प्रार्थना पत्र लिखकर उच्चाधिकारियों से मांग की थी कि गांव मेहराना में स्थित बिश्रोई समाज के मंदिर बना हुआ है जिसकी जमीन साहिब राम पुत्र बगड़ावत राम व पवन कुमार पुत्र साहब राम ने धोखाधड़ी की है। राज कमल ने बताया कि उक्त लोगों ने साजबाज होकर मंदिर की जमीन के लीज पेपर तैयार किये हैं जबकि उक्त लोगों का मंदिर से कोई भी लेना देना नहीं। उच्चाधिकारियों ने इस मामले की जांच के लिए एसडीएम को लिखा। एसडीएम ने इस मामले की तफतीश नायब तहसीलदार सीतोगुन्ना अविनाश चंद्र को भेजी। नायब तहसीलदार ने बताया कि इसकी रिपोर्ट एसडीएम अबोहर को सौंप दी गई है। एसडीएम के दिशा निर्देशों पर ही अगली कार्यवाई अमल में लाई जायेगी। मामले की जांच जारी है। आज महन्त मनोहर दास शास्त्री, सतपाल गोदारा, सुभाश धारनिया, देवी लाल गोदारा, नितीश डेलू, विनोद कुमार, प्रवीण, सुंदर धारनिया, देवीलाल, राज कमल, शिवराज, राजिंद्र कुमार, महावीर बेनीवाल, प्रदीप, ओमप्रकाश ने एसडीएम कार्यालय पहुंच कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई की मांग की।
फोटो:2, एसडीएम कार्यालय पहुचे ग्रामीण।

More Stories
अयोध्या27अक्टूबर25*25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित अयोध्या दौरे को लेकर तैयारियों में तेजी आई।
दिल्ली27अक्टूबर25* चुनाव आयोग ने SIR को लेकर बड़ा एलान किया है
नई दिल्ली27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें⤵️