पंजाब07सितम्बर*वार्ड नं. 35 मॉडल टाऊन गली नं. 1 में सीवरेज डालने के कार्य का शुभारंभ किया गया
अबोहर, 6 सितंबर (शर्मा): अबोहर के हल्का प्रभारी संदीप जाखड़ के नेतृत्व में अबोहर शहर में विकास कार्य जोरों पर चल रहे हैं। अबोहर को सुंदर व स्वच्छ के लिए विकास कार्य जारी हैं जिसके तहत वार्ड नं. 35 के पार्षद रिकुल शर्मा के पति विक्की शर्मा व रेता बजरी यूनियन के प्रधान विक्की खुराना व अन्य सहयोगियों के सहयोग से मॉडल टाऊन गली नं. 1 में 20 साल के बाद नया सीवरेज डालने का कार्य गेती चला शुरू किया गया। इस अवसर पर मोहल्ले के गणमान्य लोग मौजूद थे। विक्की शर्मा ने बताया कि पूरे वार्ड में विकास कार्य जारी है। सीवरेज डालने के बाद नई सड़क का निर्माण भी करवाया जायेगा।
फोटो:4, सीवरेज डालने के कार्य शुभारंभ करते विक्की शर्मा व अन्य
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
मथुरा 2 दिसंबर25*चारधाम मंदिर क्षेत्र में पुनः बसे दुकानदार, रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह की प्रयासों से मिली राहत*
मथुरा 2 दिसंबर 25* एक अभियुक्त एवं एक महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान एवं एक नाजायज चाकू बरामद ।*
मथुरा 2 दिसंबर 25* अवैध धन अर्जित कर खरीदी गयी सेन्ट्रो कार को अन्तर्गत धारा-14(1) गैंग0 एक्ट मे जब्तीकरण कार्यवाही*