पंजाब07सितम्बर*वार्ड नं. 35 मॉडल टाऊन गली नं. 1 में सीवरेज डालने के कार्य का शुभारंभ किया गया
अबोहर, 6 सितंबर (शर्मा): अबोहर के हल्का प्रभारी संदीप जाखड़ के नेतृत्व में अबोहर शहर में विकास कार्य जोरों पर चल रहे हैं। अबोहर को सुंदर व स्वच्छ के लिए विकास कार्य जारी हैं जिसके तहत वार्ड नं. 35 के पार्षद रिकुल शर्मा के पति विक्की शर्मा व रेता बजरी यूनियन के प्रधान विक्की खुराना व अन्य सहयोगियों के सहयोग से मॉडल टाऊन गली नं. 1 में 20 साल के बाद नया सीवरेज डालने का कार्य गेती चला शुरू किया गया। इस अवसर पर मोहल्ले के गणमान्य लोग मौजूद थे। विक्की शर्मा ने बताया कि पूरे वार्ड में विकास कार्य जारी है। सीवरेज डालने के बाद नई सड़क का निर्माण भी करवाया जायेगा।
फोटो:4, सीवरेज डालने के कार्य शुभारंभ करते विक्की शर्मा व अन्य
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ14अक्टूबर25*पूरे पाँच साल कांग्रेस और राजद उनसे गाने गवाती हैं,लेकिन चुनाव आते ही वो इन्हें भूल जाते हैं।
भोपाल14अक्टूबर25*CM मोहन यादव ने पेंशनरों को दी खुशखबरी, महंगाई भत्ता में दो प्रतिशत की वृद्धि का किया एलान*
भोपाल14अक्टूबर25*भोपाल ईस्टर्न बायपास स्थित सूखी सेवनिया आरओबी पर सड़क धंसने की घटना*