March 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब04जनवरी25*घर में घुस कर महिला पर हमला करने वाले आरोपियों पर कार्यवाई की मांग को लेकर डीएसपी बल्लुआना को सौंपा मांगपत्र

पंजाब04जनवरी25*घर में घुस कर महिला पर हमला करने वाले आरोपियों पर कार्यवाई की मांग को लेकर डीएसपी बल्लुआना को सौंपा मांगपत्र

पंजाब04जनवरी25*घर में घुस कर महिला पर हमला करने वाले आरोपियों पर कार्यवाई की मांग को लेकर डीएसपी बल्लुआना को सौंपा मांगपत्र
अबोहर, 04 जनवरी (सोनू/ शर्मा): अमरपुरा निवासी रोशनी देवी पत्नी सुरेश कुमार पुत्र अर्जुन दास वासी अमरपुरा थाना बहाववाला अबोहर ने डीएसपी बल्लुआना देहाती को एक प्रार्थना पत्र लिखकर मांग की है कि थाना बहाववाला पुलिस राजनीतिक दबाव में आकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई नहीं कर रही है। उन्होंने आरोपियों जवाहर लाल पुत्र किशना राम, सतपाल पुत्र किशना राम, मैना देवी पत्नी जवाहर लाल, बिमला देवी पत्नी सतपाल, दिनेश कुमार पुत्र जवाहर लाल, कांता देवी पत्नी रवि कुमार, रवि कुमार पुत्र जवाहर लाल, अजय उर्फ खुशी महंत पुत्र सतपाल वासी गांव अमरपुरा, फूलचंद पुत्र किशना राम, सीता राम पुत्र फूलचंद वासी अजीमगढ़ अबोहर के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है। रोशनी देवी ने आरोप लगाया कि उनके परिवार का बंटवारा हो चुका है लेकिन उसके देवर 17 दिसंबर को जबरन दीवार तोड़कर घर में घुसे थे। उसके बाद उक्त सभी दोबारा उसके घर में घुसे और उसके साथ अश£ील हरकतें की और कपड़े फाड़ दिये। पड़ौस की महिलाओं ने उसे उनके चुंगल से छुड़वाया। उन्होंने थाना बहाववाला में सूचना दी परंतु इस मामले की जांच एएसआई सुभाष चंद्र व लेखराज ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाई नहीं की है। रोशनी देवी पत्नी सुरेश कुमार का आरोप है कि गांव का सरपंच ने राजनीतिक दबाव डालकर इस मामले को दबा रखा है। उनकी शै पर ही उनपर हमला हुआ है। उसने बताया कि उनके पास सीसीटीवी फुटेज हैं। उन्होंने फाजिल्का के एसएसपी वरिंद्र सिंह बराड़ को प्रार्थना पत्र लिखकर कार्यवाई की मांग की है। रोशनी देवी का आरोप है कि अगर मुझ पर या मेरे पति या रिश्तेदार पर कातिलाना हमला होता है तो उक्त सभी दोषी होंगे।
डीएसपी बल्लुआना देहाती ने बताया कि दरख्वासत ले ली है जल्द ही कार्यवाई की जायगी।
फोटो:2, मकान में की गई तोड़ फोड़ व डीएसपी को मांगपत्र सौंपते रोशनी देवी व उनका परिवार।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.