November 25, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 29 मई 2024* बोबी मान ने संत बाबा परमपाल सिंह पक्की टिब्बी वालों से आशीर्वाद लिया

पंजाब 29 मई 2024* बोबी मान ने संत बाबा परमपाल सिंह पक्की टिब्बी वालों से आशीर्वाद लिया

पंजाब 29 मई 2024* बोबी मान ने संत बाबा परमपाल सिंह पक्की टिब्बी वालों से आशीर्वाद लिया
अबोहर, 29 मई। फिरोजपुर संसदीय सीट से शिरोमणि अकाली दल के प्रत्याशी नरदेव सिंह बोबी मान ने अपने चुनाव प्रचार के चलते पक्की टिब्बी वाले माननीय महापुरूष संत बाबा परमपाल सिंह पक्की टिब्बी वालों से मुलाकात की और आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उनके साथ बहादरखेड़ा के सरपंच गुरपिन्द्र सिंह, सुखबीर सिंह जाखड़ किल्लियांचवाली, जसविन्द्र सिंह बराड व मोनू भूलेरिया आदि विशेष तौर उपस्थित थे। इस अवसर पर संत बाबा परमपाल सिंह पक्की टिब्बी वालों ने कहा कि पंजाबी और पंजाबियत का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भला चाहने वाले लोग शिरोमणि अकाली दल का साथ लेकर सभी प्रत्याशियों को जिताएंगे। स. सुखबीर सिंह बादल के हाथों में शिरोमणि अकाली दल पंजाब के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष कर रहा है। बाबा जी ने लोगों से अपील की कि सर्वाधिक संख्या में वोट डालकर शिरोमणि अकाली दल को मजबूत किया जाए।