पंजाब 29 फरवरी 2024* ————————–
शराब पीकर गाडी चलाने वालों की खैर नहीं : ट्रैफिक प्रभारी सुरेन्द्र सिंह
अबोहर 28 फरवरी (शर्मा, सोनू):फाजिल्का के एसएसपी वरिन्द्र सिंह बराड द्वारा जिले में ट्रैफिर नियमों की उलंघना करने के खिलाफ एक अभियान चला रखा है। जिसके तहत अबोहर ट्रेफिक प्रभारी सुेरन्द्र सिंह, एएसआई शेर सिंह किकरखेडा, प्रितपाल सिंह, अन्य पुलिस पार्टी ने हनुमानगढ बाईपास पर नाकाबंदी करके शराब पीकर गाडी चलाने वालों के चालान काटे और उन्होने पैरा मीटर से ड्राईवरों की चैकिंग की। उन्होने लोगों से अपील की है कि गाडी चलाते समय शराब व मोबाईल का इस्तेमाल ना करें। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
फोटो नं 2,
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
बाराबंकी14जुलाई25*बाराबंकी बनेगा सोलर पॉवर हब! 100 करोड़ की लागत से लगेगा प्लांट
कौशाम्बी14जुलाई25*नए पुलिस चौकी भवन का एसपी ने किया शुभारंभ*
कौशाम्बी14जुलाई25*लेखपाल के आत्महत्या करने के बाद गरजे उनके साथी*