पंजाब 27 अक्टूबर 2023* एसडीएम स. रविन्द्र सिंह अरोड़ा ने अबोहर में संभाला पदभार
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 27 अक्टूबर 2023* एसडीएम स. रविन्द्र सिंह अरोड़ा ने अबोहर में संभाला पदभार
अबोहर, 27 अक्तूबर (शर्मा/सोनू): एसडीएम स. रविन्द्र पाल सिंह ने आज अबोहर में एसडीएम के तौर पर अपना कार्यभार संभाल लिया। जिनका एसडीएम कार्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर पहुंचे मार्केट कमेटी सचिव ने भी उन्हें मिलकर पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया और अपनी शुभकामनाएं दी। गौरतलब है कि स. रविन्द्र पाल सिंह जलालाबाद से स्थानांतरित होकर यहां पर आए हैं। एसडीएम ने कहा कि सरकार की सभी पालिसी को लोगों तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंनें सभी अदारों के कर्मचारियों से भी पूरी ईमानदारी पूर्वक कार्य कर जनता तक सरकार की नीतियां पहुंचाने का आहवान किया है। स्टाफ के साथ मीटिंग करते हुए उन्होंनें कहा कि इस बात का खास ध्यान रखा जाए कि किसी भी व्यक्ति को किसी किस्म की परेशानी कासामना ना करना पडे। इसके बाद उन्होंनें पत्रकार भाईचारे संग बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंनें पहली बार अबोहर शहर में कार्यभार संभाला है और वे आशा करते हैं कि पत्रकार भाईचारा उनको पूरा सहयोग करेगा। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र के सभी किसानों से अपील की है कि वे अपने खेतों में धान की पराली न जलाएं और पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाएं। अगर कोई किसान सरकार के आदेशों के खिलाफ जाकर पराली जलाएगा तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम रविन्द्र पाल सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार भ्रष्टाचार को खत्म करने का पूरा प्रयास कर रही है। इसलिए सभी सरकारी अदारों में तैनात अधिकारी व कर्मचारी भ्रष्टाचार से दूर रहते हुए लोगों को साफ सुथरा प्रशासन दें। जो भी कर्मचारी किसी किस्म के भ्रष्टाचार में लिप्त पाया गया उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंनें लोगों से भी अपील की है कि अपने काम के लिए किसी अफसर को रिश्वत न दें अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी आपसे रिश्वत मांगें तो उसकी सूचना उनको देें।
फोटो : 2, पद्भार ग्रहण करते एसडीएम रविंद्रपाल सिंह अरोड़ा।
More Stories
लखनऊ05फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर राज्य की रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
भागलपुर05फरवरी25*नम आंखों से दी गई मां शारदे को विदाई
सहारनपुर05फरवरी25*दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, खड़े,ट्रक से टकराई कार; तीन युवकों की मौत।