पंजाब 18 सितम्बर 2024* 3 दिन के पुलिस रिमांड के बाद तीन चोरों को जेल भेजा
अबोहर 18 सितंबर (शर्मा , सोनू):थाना खुइयां सरवर के प्रभारी सुनील कुमार, हैडकांस्टेबल गुरसेवक सिंह, व अन्य पुलिस पार्टी ने चोरी के मामले में आरोपी सुनील कुमार पुत्र तेजा राम वासी कलरखेडा व गिरधारी लाल पुत्र कालू राम , जगदीश कुमार पुत्र लाल चंद वासी जंडवाला हनुमंता के खिलाफ राहुल कुमार पुत्र ओमप्रकाश वासी ढींगावाली ने चोरी का मामला मुकदमा नं 110, 15-9-24 भादस की धारा 303/2 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायाधीश चेतन शर्मा की अदालत में पेश किया जहां योग्य न्यायाधीश ने उन्हें पूछताछ के लिये तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया था। रिमांड के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों से कुछ सामान बरामद किया और उन्हें न्यायाधीश चेतन शर्मा की अदालत में पेश किया जहां उन्हें जेल भेजने के आदेश पारित किये।
फोटो नं 1, पुलिस पार्टी व आरोपी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
दिल्ली06जुलाई25* एलजी ने EOL गाड़ियों के प्रतिबंध पर दिल्ली सरकार को लिखा पत्र
भोगनीपुर06जुलाई25* विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चापारघाटा
बिजनौर06जुलाई25*वक़्फ़ एवं हज राज्य मंत्री दानिश आजाद ने किया वृक्षारोपण