पंजाब 16 अगस्त 2024* लूटपाट करने वाला एक आरोपी को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 16 अगस्त (शर्मा/सोनू): थाना बहाववाला के प्रभारी सुनील कुमार, चौकी सीतो के प्रभारी भगवान सिंह ने लूटपाट करने के आरोपी आकाशदीप सिंह पुत्र काला सिंह वासी खुबबन को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया। थाना बहाववाला के प्रभारी सुनील कुमार, चौकी सीतो के प्रभारी भगवान सिंह, एएसआई काला सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने महिला की बाली छीनने वाले आरोपी आकाशदीप सिंह पुत्र काला सिंह वासी खुबबन को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को न्यायाधीश जगविंद्र सिंह की अदालत में पेश किया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया। थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि इस मामले में दूसरा आरोपी राहुल पुत्र मंगा सिंह अभी फरार है। जल्द ही उसे काबू कर लिया जायेगा। थाना बहाववाला पुलिस ने महिला रूकमा देवी पत्नी पप्पू राम वासी खुब्बन के बयानों पर उसकी कान की बाली छीनने के आरोप में मुकदमा नं. 89, 13.8.24 भांदस की धारा 304, 379बी के तहत आकाश सिंह व राहुल कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया था। मामले की जांच जारी है।
फोटो: 4, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
*आज का राशिफल*07 जुलाई 2025 , सोमवार*
नई दिल्ली07जुलाई25*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*