पंजाब 13 सितम्बर 2024* मोबाईल एसोसिएशन ने एसएचओ मनिंद्र सिंह को सम्मानित किया
संवाददाता :- पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की ख़ास खबर, न्यूज़ यूपीआजतक
अबोहर, 13 सितम्बर (शर्मा / सोनू): मोबाईल एसोसिएशन अबोहर का शिष्टमंडल आज प्रधान मानक, उपप्रधान सुमित व चेयरमैन रवि के नेतृत्व में थाना नं.1 के प्रभारी मनिंद्र सिंह से मिला और उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। एसो. के प्रधान मानक ने कहा कि थाना प्रभारी मनिंद्र सिंह ने काफी हद तक लूटपाट व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने मेंं सफलता हासिल की है। इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी से मीटिंग की। थाना प्रभारी ने मोबाईल एसोसिएशन के सदस्यों से अपील की है कि यदि कोई आपके पास मोबाईल बेचने आता है तो उसका आईडी प्रूफ व मोबाईल का बिल, डिब्बा आदि जरूर लें। एसोसिएशन ने उन्हें आश्वास दिया किया वह नियमों का पालन करेंगे।
फोटो: 2, थाना प्रभारी मनिंद्र सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट करते मोबाईल एसोसिएशन के सदस्य।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*