पंजाब 13 नवम्बर 2024* लीगल सर्विस अथॉरिटी की सैक्ट्री न्यायाधीश रूचि सोपन शर्मा ने वकीलों के साथ की मीटिंग
अबोहर, 13 नवंबर (शर्मा/ सोनू): कोर्ट कम्पलैक्स अबोहर में लीगल सर्विस अथॉरिटी के फ्रंट ऑफिस में लीगल सर्विस अथॉरिटी की सैक्ट्री न्यायाधीश सीजीएम रूचि सोपन शर्मा ने लीगल सर्विस अथॉरिटी के वकीलों के साथ मीटिंग कर उनकी समस्याएं सुनी। इस अवसर पर एडवोकेट अमृतपाल तिन्ना, मैडम श्रुति भीमवाल, राहुल छाबड़ा, फ्रंट ऑफिस के प्रभारी तनुज मौजूद थे। लीगल सर्विस अथॉरिटी की ओर से फ्री कानूनी सहायता मुहैया करवाई जाती है। यदि कोई आरोपी किसी केस में गिरफ्तार हो जाता है और वह वकील नहीं करवा पाता है तो तो लीगल सर्विस की ओर से नि:शुल्क वकील उपलब्ध करवाया जाता है।
फोटो:5, बैठक में मौजूद वकील व न्यायाधीश रूचि सोपन शर्मा
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मथुरा 13 अप्रैल 2025*थाना मगोर्रा पुलिस द्वारा एनबीडब्लू अभियान के दौरान 01 वारंटी को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा02जुलाई25* थाना माँट पुलिस ने सट्टा करते हुए 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
मथुरा 27 जून 25* गौतम बुद्ध नगर में पंजीकृत अन्तर्राजीय बदमाश /डकैत/ गैंगस्टर अपराधी को पुलिस मुठभेड के दौरान (गिरफ्तार/ घायल ।*