July 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 13 नवम्बर 2024* पांचवी अबोहर मैराथन की तैयारिया मुकम्मल

पंजाब 13 नवम्बर 2024* पांचवी अबोहर मैराथन की तैयारिया मुकम्मल

पंजाब 13 नवम्बर 2024* पांचवी अबोहर मैराथन की तैयारिया मुकम्मल

विधायक संदीप जाखड़ ने क्षेत्रवासी इस मैराथन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का किया आवाह्न

अबोहर। सहकारिता पुरुष स्व. सुरेंद्र कुमार जाखड़ की स्मृति में स्थापित दा जाखड़ ट्रस्ट द्वारा इसी 17 नवंबर रविवार को प्रातः 6:00 बजे मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। इस दौड़ में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए आज संदीप जाखड़ ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि उनके पिता स्व. सुरेंद्र जाखड़ के जीवन काल में ट्रस्ट द्वारा ‘नशों से दूर खेलों की ओर’ का नारा देते हुए सैकड़ों चिकित्सा शिविर, खेल उत्सव आयोजित किए गए हैं एवं पिछले वर्षों करवाई गई मैराथन के सकारात्मक मंचन को देखते हुए इस बार भी मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी तैयारिया मुकम्मल हो चुकी है। श्री जाखड़ ने बताया कि इस दौड़ में तीन प्रकार की कैटेगरी रखी गयी है जिसमे 12 साल से बड़े लड़के व लड़कियों के लिए पांच किलोमीटर, 14 साल से बड़े लड़के – लड़कियों की दस किलोमीटर और 16 साल से बड़े खिलाड़ियों के लिए 21 किलोमीटर की दौड़ है। इस बार विशेष तौर पर 21 व 10 किलोमीटर के खिलाड़ियों के लिए चिप सिस्टम द्वारा टाइमिंग नोट की जाएगी और विजेताओं को तकरीबन 1.70 लाख के नगद पुरुस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इस दौड़ की रजिस्ट्रेशन फीस 5 किलोमीटर के लिए मात्र 100 रुपए, 10 किलोमीटर के लिए 250 रुपए व 21 किलोमीटर के लिए 300 रुपए रखी गई है एंव इस मैराथन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को ट्रस्ट द्वारा रिफ्रेशमेंट, टीशर्ट व मेडल उपहार स्वरूप भेंट किया जायेगा। पांच किलोमीटर की दौड़ में केवल जिला फाजिल्का, 10 किलोमीटर में पंजाब व 21 किलोमीटर की दौड़ में भारत से प्रतिभागी भाग ले सकते है। उन्होंने सभी इलाकावासियों एवं सभी खेल प्रेमियों से इस मैराथन दौड़ में भाग लेने के अपील करते कहा कि इसकी रजिस्ट्रेशन शुरू है और अपना रजिस्ट्रेशन करवाने व अन्य जानकारी के लिए वे लेडीज़ कल्ब अबोहर में टीम एस जे के मेंबर्स से सम्पर्क कर सकते है।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.