पंजाब 11 मार्च 2024* बार रूम में धूमधाम से मनाया गया महिला दिवस
फाजिल्का की सीनियर सैशन जज मैडम जतिंद्र कौर मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे, बुक्के देकर किया सम्मानित
अबोहर, 11 मार्च (शर्मा/सोनू): अबोहर बार एसोसिएशन में आज महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मुख्यमेहमान के तौर पर फाजिल्का की सीनियर सैशन जज मैडम जतिंद्र कौर पहुंचे। उनके साथी सीजीएम अमनदीप सिंह, लीगल सर्विस अथॉरिटी के सैक्ट्री, न्यायाधीश सतीश कुमार शर्मा, न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन, न्यायाधीश मैडम जसप्रीत कौर, न्यायाधीश अर्जुन सिंह, न्यायाधीश राजन अनेजा मौजूद थे। बार एसोसिएशन के प्रधान लखविंद्र सिंह सिद्धू, सैक्ट्री गौरीशंकर माकड़, ज्वाईंट सैक्ट्री दिनेश राजौरा, कैशियर राजिंद्र कांटीवाल ने जजों का स्वागत किया। इस अवसर पर एडवोकेट सिमरन सोढ़ी ने सीनियर सैशन जज मैडम जतिंद्र कौर बुक्के देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान आर.एस. फोर, जय दयाल कांटी, बी.एस. हेयर, नवीन वाटस, जसवीर सिंह जम्मू, राकेश भठेजा, प्रवीण धंजू, मनजीत जसूजा, हरजिंद्र सिंह उर्फ राणा, राहत सिडाना, सनजोत सिंह, राहुल छाबड़ा, अतिंद्रपाल, जसकरण सिंह बराड़, गुरप्रीत सिंह सेखों, प्रकाश सिंह बराड़, गुरसेवक सिंह सिद्धू, सुरिंद्र सिंह जम्मू, धर्मिंद्र बराड़, मनदीप सिंह, लखबीर सिंह, रवि कड़वासरा, सुरीन कड़वासरा, नवीन पूनिया, एडवोकेट हरप्रीत सिंह, विनोद कुमार बेरी, मुकेश कुमार उर्फ लक्की, श्रवण कुमार, गोकल मिढ़ा, सुरिंद्र निराणियां, संदीप ठठई, एडवोकेट देसराज कम्बोज, इंद्रप्रीत सिंह सिद्धू, सुखपाल सिंह सिद्धू, हरिंद्र सिद्धू, मुकेश सियाग, निधि बेरी, किरण शर्मा, सुखबीर कौर, जेसमीन बिश्रोई, श्रुति भीमवाल, प्रिया मेहता, सुप्रीत वर्मा, नवजिंद्र कौर, मंथन रिणवा, रमनदीप कम्बोज आदि मौजूद थे।
फोटो:7, सैशन जज को बुक्के देकर सम्मानित करते वकील।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
अयोध्या 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरे…
नई दिल्ली 18नवम्बर 25*सऊदी में बड़ा हादसा,मदीना जा रही बस टैंकर से टकराई, उमरा करने गए 42 भारतीयों की मौत।
लखनऊ 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर राजधानी लखनऊ में अब पत्रकार नहीं है सुरक्षित*