*नई दिल्ली07मई25 Operation Sindoor क्या है? भारत ने पाकिस्तान और POK में कहां-कहां किया धमाका?*
What is ‘Operation Sindoor’: पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए बड़ा कदम उठाया है। 6 मई 2025 की आधी रात को भारतीय सेना ने “ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के नौ ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर निशाना बनाया।
भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके के आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया हालांकि इसमें पाकिस्तानी सैन्य के शिविरों, इमारतों को निशाना नहीं बनाया गया है। भारतीय सेना ने भी इस बात की पुष्टि की है।
*क्या है ‘ऑपरेशन सिंदूर?*
पहलगाम में हुए एक क्रूर आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया है। जिस हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की निर्मम हत्या आतंकियों ने कर दी थी। ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य भारत के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करने वाले आतंकवादी ठिकानों का नष्ट कर पड़ोसी मुल्क को सबक सिखाना था। हालांकि रक्षा मंत्रालय ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की और अधिक विस्तृत जानकारी देने की बात कही है।
*क्यों रखा नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर?*
याद रहे 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमलों में 26 बेगुनाहों को निशाना बनाया था। इनमें से 25 पुरुष पर्यटक थे। आतंकियों ने लोगों से उनका धर्म पूछकर निशाना बनाया था। इनमें सभी पुरुष थे जिनकी पत्नियों के सामने उनके पति की हत्या कर दी गई थी। इसमें उत्तर प्रदेश के कानपुर का एक नवविवाहित जोड़ा भी था जो वहां हनीमून मनाने के लिए गया था। पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सेना की ये एयर स्ट्राइक हमले की जवाबी कार्रवाई है इसलिए अनुमान है कि इस ऑपरेशन का नाम सिंदूर रखा गया है।
*भारत ने पाकिस्तान और POK में कहां-कहां किया धमाका?*
पाकिस्तानी सैन्य सूत्रों के हवाले से आई सीएनएन रिपोर्ट के अनुसार भारत ने 6 मई का आधी रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की कुल नौ जगहों पर हमला किया। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के अंदर हमला किया गया। जिममें कोटली, अहमदपुर ईस्ट, मुजफ्फराबाद, बाग और मुरीदके शामिल है। अहमदपुर ईस्ट और मुरीदके देश की निर्विवाद सीमाओं के अंदर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित है।
More Stories
नई दिल्ली26जुलाई25*जगदीप धनखड़ को फेयरवेल डिनर देगा विपक्ष, न्योता स्वीकार करेंगे या नहीं पूर्व उपराष्ट्रपति..!*
लखनऊ26जुलाई25*होने वाले आर. ओ, ए. आर. ओ परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने परीक्षा केन्द्रो व स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण,
लखनऊ26जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ राजधानी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें