धनबाद 22फरवरी*पटना ट्रेन में मिला था शव : क्राइम पेट्रोल देख हुआ खुलासा, तीन गिरफ्तार ,
धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस में बक्से के अंदर से मिली लाश के मामले का बड़ा खुलासा हुआ है। युवक की हत्या दोस्त की पत्नी से अवैध संबंध की वजह से की गई थी। दोस्त ने हत्या करके शव को बक्से में रखकर ट्रेन में चढ़ा दिया था। रेल पुलिस ने इस मामले में महिला निशा कुमारी, उसके पति विक्की कुमार और ट्रेन में शव रखवाने वाले दोस्त बिट्टू को गिरफ्तार किया है। रेल SP अमृतेन्दु शेखर ठाकुर ने बताया कि बक्से में मिली लाश जगत कुमार महतो की थी। वो शेखपुरा जिले का रहने वाला था। जगत और विक्की बचपन के दोस्त थे।
पटना जंक्शन पर ट्रेन से बंद बक्से में युवक की लाश 13 फरवरी की शाम में मिली थी, जो धनबाद से पटना आई इंटरसिटी एक्सप्रेस में इंजन के बाद से जनरल डिब्बे की तीसरी कोच में रखी हुई थी। इस मामले में पटना रेल थाना में FIR नंबर 86/23 को पुलिस ने अपने बयान पर दर्ज किया था। ये केस रेल पुलिस के लिए पूरी तरह से ब्लाइंड था। सबसे बड़ी चुनौती उस युवक के पहचान की थी, जिसकी लाश मिली। पहचान के लिए रेल पुलिस की तरफ से आसनसोल और धनबाद तक के RPF कमांडेंट से कांटैक्ट किया गया। साथ ही वायरलेस के जरिए पटना से लेकर धनबाद के रास्ते पड़ने वाले हर स्टेशन के रेल थाना को मैसेज किया गया। कुछ जगहों पर विज्ञापन भी छपवाए गए। दूसरी तरफ जगत के परिवार वाले भी परेशान थे, क्योंकि 12 फरवरी को जगत कोलकाता से अपने के लिए चला था। लेकिन 13 फरवरी को वो वहां पहुंचा नहीं। इसके बाद परिवार ने लोकल थाना में एक कंप्लेन भी दर्ज कराई थी। इस दौरान परिवार को पटना में बंद बक्से में लाश मिलने की जानकारी हुई। परिवार ने रेल पुलिस से कांटैक्ट किया। तब जाकर जगत कुमार महतो की पहचान हुई। वो शेखपुरा जिले के कमालपुर का रहने वाला था। कोलकाता में रह कर मजदूरी करता था।
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।